टेस्ला से मुकाबला करने के लिए ये योजना बना रहीं मर्सिडीज और BMW
क्या है खबर?
लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज और BMW इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी कुछ नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही हैं।
सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला से मुकाबला करने के लिए ये ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप का विस्तार करने वाली हैं।
रविवार को मर्सिडीज ने अपनी CLA कॉन्सेप्ट कार से पर्दा उठाया है, वहीं BMW ने भी पिछले हफ्ते ही अपनी न्यू क्लास कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक पेश की है।
आइये इस बारे में जानते हैं।
मुकाबला
टेस्ला से क्यों है इन कंपनियों का मुकाबला?
इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में टेस्ला सबसे अधिक गाड़ियों की बिक्री करती है। दूसरे स्थान पर चीन की कार कंपनी BYD है।
बता दें कि वैश्विक बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में टेस्ला की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत और BYD की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत है।
मर्सिडीज और BMW भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री करती हैं, लेकिन इनकी बिक्री काफी कम है। ऐसे में ये दोनों दिग्गज कंपनियां नई और दमदार गाड़ियां लॉन्च कर टेस्ला से मुकाबला करने की कोशिश करेंगी।
मर्सिडीज
मर्सिडीज लेकर आ रही 2 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां
इस समय मर्सिडीज-बेंज 2 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही है।
कंपनी मर्सिडीज-बेंज मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (MMA) प्लेटफॉर्म पर आधारित अपनी नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार का CLA कॉन्सेप्ट कार पेश कर चुकी है। इसमें सुपरस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है और फुल चार्ज में यह गाड़ी 750 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक G-वैगन SUV भी लॉन्च करने वाली है, जिसे इसी साल पेश किया गया था।
BMW
हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक गाड़ी पर काम कर रही BMW
हाल ही में BMW ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार BMW न्यू क्लास कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। इस गाड़ी का डायमेंशन BMW 3-सीरीज के समान होगा।
जानकारी के अनुसार, कंपनी इस गाड़ी को 2025 तक लॉन्च कर सकती है। एक बार फुल चार्ज करने में यह गाड़ी करीब 1,000 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
BMW i-विजन DEE कांसेप्ट की तरह इसमें रंग बदलने की सुविधा हो सकती है।
चुनौती
मर्सिडीज और BMW के लिए क्या रहेगी चुनौती?
मर्सिडीज और BMW लग्जरी गाड़ियां बनाती हैं और इनकी कीमतें भी काफी अधिक होती हैं।
टेस्ला बजट सेगमेंट से लेकर लग्जरी सेगमेंट तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री करती है। टेस्ला मॉडल Y कंपनी की सबसे सस्ती कार है, जिसकी कीमत लगभग 65 लाख रुपये है। मॉडल X और मॉडल S कंपनी की प्रीमियम गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक है।
ऐसे में मर्सिडीज और BMW के लिए सही कीमत पर गाड़ी लॉन्च करना बड़ी चुनौती रहेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
वाहन निर्माण की दुनिया में टेस्ला एक बड़ा नाम बन चुका है और हो भी क्यों ना, कंपनी ने इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण कर एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार चलाने के सपने को साकार किया है।
टेस्ला मॉडल S कंपनी की सबसे ज्यादा फीचर्स वाली कारों में से एक है। सड़क पर सबसे कम स्किड करने का रिकॉर्ड भी इसी कार के नाम है। यह दुनिया की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक है।