#NewsBytesExplainer: BMW 5-सीरीज के साथ कंपनी ने भारत में रखा था कदम, जानिए गाड़ी का इतिहास
BMW 5-सीरीज कंपनी की लाइनअप में उपलब्ध एक जबरदस्त गाड़ी है। यह कंपनी की प्रीमियम सेडान कार है। भारत में कदम रखने के बाद BMW ने सबसे पहले अपनी 5-सीरीज कार लॉन्च की थी, जो पावरफुल इंजन और प्रीमियम लुक के साथ आई थी। वैश्विक बाजार में इस गाड़ी का जबरदस्त क्रेज है। कुछ महीने पहले ही इसे अपडेट किया गया है और जल्द ही इसे इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उतारा जाना है। आइये इस गाड़ी का सफर जानते हैं।
1972 में लॉन्च हुई थी BMW 5-सीरीज
BMW ने अपनी लग्जरी कार 5-सीरीज को पहली बार साल 1972 में वैश्विक बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे E12 नाम से उतारा था। इसमें इनलाइन 6 इंजन दिया गया था, जिसे 3-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। इसमें पावर विंडो जैसे फीचर्स भी थे। यह गाड़ी करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती थी और अपने प्रीमियम लुक के कारण यह लोगों को पसंद आने लगी।
कब-कब अपडेट हुई है यह गाड़ी?
1972 में लॉन्च हुई BMW 5-सीरीज को 1981 में पहला अपडेट मिला। साल 1998 में गाड़ी का दूसरी जनरेशन का मॉडल लॉन्च हुआ। इसके बाद साल 1995 में कंपनी ने गाड़ी की तीसरी जनरेशन के मॉडल को उतारा। साल 2000 में इसे फिर अपडेट किया गया। इस मॉडल की बिक्री 2003 तक की गई। इसके बाद साल 2007 में 5-सीरीज की चौथी जनरेशन का मॉडल लॉन्च हुआ और इसी मॉडल के साथ कंपनी ने भारत में कदम रखा था।
2007 में भारत में लॉन्च हुई BMW 5-सीरीज सेडान
BMW ने साल 2006 में भारतीय बाजार में कदम रखा था। उस समय कंपनी अपनी 3-सीरीज और 5-सीरीज को कंप्लीट बिल्ड यूनिट रूट से आयात करती थी। फिर 2007 में कंपनी ने इनकी असेंबली भारत में ही शुरू कर दी। भारतीय बाजार में इस गाड़ी को 2009, 2013, 2016, 2020 और 2023 में अपडेट किया गया। देश में हर साल इसकी औसतन 2,000 यूनिट्स की बिक्री होती है। कंपनी अगले साल इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक मॉडल भी ला सकती है।
BMW 5-सीरीज को क्रैश टेस्ट में मिली है 5-स्टार रेटिंग
बता दें कि यूरो NCAP ने BMW 5-सीरीज सेडान का क्रैश टेस्ट किया था, जिसमें इस कार ने 5-स्टार रेटिंग हासिल की थी। इस गाड़ी को एडल्ट प्रोटेक्शन में 91 प्रतिशत, चाइल्ड सेफ्टी में 85 प्रतिशत, पैदल यात्रियों की सुरक्षा में 81 प्रतिशत और सेफ्टी असिस्ट सिस्टम के लिए 59 प्रतिशत अंक मिले हैं। क्रैश टेस्ट में इस्तेमाल की गई BMW 5-सीरीज में 8 एयरबैग, चाइल्ड सीट माउंट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स थे।
कैसा है BMW 5-सीरीज का लुक?
BMW 5-सीरीज के लुक की बात करें तो इसमें सनरूफ और मूनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इस सेडान में आगे की तरफ क्रोम ग्रिल फिनिशिंग भी दी गई है। यह नई कार रेन सेंसिंग वाइपर और रियर विंडो डिफॉगर जैसे फीचर से लैस है। इसमें LED हेडलाइट्स, DRL और रेन सेंसिंग ड्राइविंग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा कार में एडजस्टेबल हेडलाइट्स, स्मोक हेडलैंप्स और फ्रंट फॉग लाइट जैसे लाइटिंग फीचर भी हैं।
2.0-लीटर इंजन के साथ आती है गाड़ी
इस गाड़ी में 2.0-लीटर के इनलाइन-फोर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 188hp की अधिकतम पावर और और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 5-सीरीज में पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार में ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग और नी एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स दिए गए हैं।
ये फीचर्स बनाते हैं गाड़ी को और भी खास
इस सेडान कार में एक हेड-अप डिस्प्ले, रियर-व्यू कैमरा के साथ पार्किंग असिस्टेंट प्लस और ऑटोमैटिक रिवर्सिंग असिस्टेंट और जेस्चर कंट्रोल भी मिलता है। अतिरिक्त फीचर्स के रूप में इसमें ब्रेक असिस्ट के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी दिए गए हैं। यह कार पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम से लैस भी है
कैसा है BMW 5-सीरीज का केबिन?
BMW 5-सीरीज कार की केबिन में पांच वेन्टीलेटेड लेदर सीटें दी गई हैं। इसमें मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है, जिससे कार के अंदरूनी एरिया में शानदार लेदर टच मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस कार में ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में BMW 5-सीरीज 530i M-स्पोर्ट्स की कीमत 65.4 लाख रुपये है। वहीं इसके 520d M स्पोर्ट्स को 68.9 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम नई दिल्ली) देकर खरीदा जा सकता है।