BMW 220i M परफॉर्मेंस एडिशन 7 सितंबर को होगा लाॅन्च, शुरू हुई बुकिंग
लग्जरी कार निर्माता BMW अपनी 220i M परफॉर्मेंस एडिशन को 7 सितंबर को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसके लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक 1.50 लाख रुपये की टोकन राशि पर इस गाड़ी को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। लिमिटेड एडिशन होने के कारण कंपनी इसे सीमित संख्या में ही बनाएगी। लेटेस्ट कार का यह एडिशन ब्लैक सैफायर मेटालिक पेंट स्कीम में उपलब्ध होगा।
इन फीचर्स से लैस होगा परफॉर्मेंस एडिशन
BMW 220i M परफॉर्मेंस एडिशन में लंबे सिल्हूट और फ्रेमलेस दरवाजों के साथ एक स्टाइलिश डिजाइन मिलेगा। साथ ही M परफॉर्मेंस फ्रंट ग्रिल, M परफॉर्मेंस अलकेन्टारा गियर सेलेक्टर लीवर और अन्य M परफॉर्मेंस पार्ट्स कार को आकर्षक बनाते हैं। इसके अलावा, केबिन में इलेक्ट्रिक फ्रंट सीटें, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, 12.3-इंच MID, ऐपल कारप्ले और वर्चुअल असिस्टेंट के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, रियर व्यू कैमरा आदि की सुविधा मिलेगी।
7.1 सेकेंड में पकड़ लेती है 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार
BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे M परफॉर्मेंस एडिशन में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश होगी, जो 173bhp की पावर और 280Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ड्यूल-क्लच यूनिट से जोड़ा जाएगा। इस सेटअप के साथ यह सेडान कार महज 7.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी कीमत M स्पोर्ट प्रो वेरिएंट की 45.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।