BMW 2-सीरीज ग्रैन कूपे फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानिए मौजूदा मॉडल से कितनी अलग
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता BMW ने अपनी 2-सीरीज ग्रैन कूपे फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है। इसमें नए डिजाइन के साथ नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं।
नई BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे का निर्माण लीपजिग में कंपनी के प्लांट में किया जाएगा और यह मार्च, 2025 में लॉन्च होगी।
लग्जरी सेडान का मौजूदा मॉडल भारत में बिक्री पर है और यह कंपना की सबसे किफायती कार है। इसका नया जनरेशन मॉडल वैश्विक बाजारों के बाद अगले साल भारत में दस्तक देगा।
लुक
1-सीरीज के जैसा होगा फ्रंट लुक
लेटेस्ट कार का इंटीरियर लेआउट पूरी तरह से बदल गया है और अब कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें सिंगल बेजल के नीचे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है।
इस लग्जरी कार में सेंटर कंसोल पर स्विचगियर के साथ एयर वेंट का डिजाइन भी बदल गया है।
इसके अलावा यह लाइव कॉकपिट प्लस और हवादार सीट्स के साथ सेफ्टी के लिए BMW ड्राइविंग असिस्टेंट, रिवर्सिंग असिस्टेंट, फ्रंट टक्कर चेतावनी और स्पीड लिमिट जैसी सुविधाएं भी हैं।
पावरट्रेन
गाड़ी में मिलते हैं कई पावरट्रेन विकल्प
फेसलिफ्टेड 2-सीरीज ग्रैन कूपे के 220 वेरिएंट में 1.5-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल (170hp/240Nm), M235 में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (300hp/400Nm) और 218d में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन (150hp/360Nm) मिलता है।
इनके अलावा 220d में 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है। अमेरिका जैसे चुनिंदा बाजारों में 228 वेरिएंट (241hp/295Nm) भी मिलेगा।
भारतीय बाजार में इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा और कीमत मौजूदा शुरुआती 43.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।