Page Loader
बजाज की मशहूर बाइक पल्सर NS 125 हुई मंहगी, 4,400 रुपये बढ़ी कीमत
पल्सर NS125

बजाज की मशहूर बाइक पल्सर NS 125 हुई मंहगी, 4,400 रुपये बढ़ी कीमत

लेखन अभिषेक
Jul 16, 2021
06:05 am

क्या है खबर?

बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर NS 125 की कीमत में 4,400 रुपये की बढ़ोतरी की है। बजाज ने अपनी इस बाइक को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया था। इससे पहले भी बजाज ने बजाज स्ट्रीट 160, बजाज क्रूज 220 और बजाज पल्सर RS200 की कीमतों को बढ़ाया था। पल्सर NS 125 में कई शानदार और अपडेटेड फीचर्स के जरिए स्पोर्टी लुक डिजाइन दिया गया है। आइये जानते हैं इस बाइक के फीचर्स के बारे में।

डिजाइन

चार कलर विकल्पों के साथ शानदार स्पोर्टी लुक

बजाज पल्सर NS 125 को बड़े मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टाइल सीट, अंडरबैली एग्जॉस्ट और आई कैचिंग ग्राफिक्स के जरिए स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसके अलावा सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, हाइलोजन हेडलैंप्स और LED हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बेहतर लुक प्रदान करते हैं। बाइक में डिजाइनर व्हील दिए गए हैं और इसका वजन 144 किलोग्राम है। यह बाइक चार कलर विकल्पों ब्रंट रेड, फेयरी ऑरेंज, प्विटर ग्रे और बीच ब्लू कलर में उपलब्ध है।

जानकारी

124.5cc के इंजन से बेहतर परफॉर्मेंस

बाइक में BS6 मानकों वाला 124.45cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड DTS-i इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 11.6 हॉर्सपावर से 7,000rpm पर 11Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इस बाइक में 5-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।

सुरक्षा

बाइक में है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

राइडर की सुरक्षा के लिए इस बाइक के सामने वाले पहिये में डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके अलावा बाइक के पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक की सुविधा उपलब्ध है। राइड के समय बेहतर रोड हैंडलिंग को सुनिश्चित करने के लिए इसमें कंबाइन ब्रेकिंग की फैसेल्टी दी गई है। बेहतर सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक के सामने वाले हिस्से में टेलिस्कोपिक फ्रोक्स और पिछले हिस्से में मोनो शॉक यूनिट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जानकारी

इस कीमत पर मिल रही है बजाज पल्सर NS 125

बजाज पल्सर NS 125 की एक्स शोरूम कीमत 99,296 रुपये है। इससे पहले बजाज स्ट्रीट 160 और क्रूज 220 में 4,000 रुपये की वृद्धि और पल्सर RS 200 की कीमत में 5,000 रुपये की वृद्धि हुई थी।