मानसून में बाइक राइडिंग का मजा लेना चाहते हैं? इन बातों का रखें विशेष ध्यान
भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है। वैसे तो यह मौसम कई बाइकर्स को पसंद होता है, लेकिन इसमें बाइक से बाहर निकलने में परेशानी हो सकती है। बारिश में बाइक चलाना बाइक लवर्स को काफी पसंद है लेकिन ऐसे में सुरक्षा का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हे अपनाकर आप बारिश में सुरक्षित यात्रा के मजे ले सकते हैं।
तेज स्पीड में बाइक चलाने से बचें
बारिश के मौसम में कभी भी बाइक को तेज स्पीड से ना चलाएं। ऐसे मौसम में सड़कों पर फिसलन होती है, जिससे बाइक फिसल सकती है और दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए ध्यान रखें इस मौसम में कभी भी बाइक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से अधिक ना चलाएं। इतने स्पीड में अगर आपको अचानक ब्रेक लगाना भी पड़ता है तो आपको संभालने का मौका मिल जाता है।
अच्छे टायर का करें इस्तेमाल
बारिश के मौसम में टायरों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। अगर आपके बाइक के टायर खराब हो गए हैं तो तुरंत इन्हे बदल दें और ध्यान रखें कि नए टायर फिसलने वाले ना हो। मानसून में बाइक चलाते समय लो हेटलाइट बीम को ऑन रखना भी जरूरी है। ऐसा करने से सामने आ रहे वाहनों को आपकी स्थिति का पता चलेगा कि आप किस तरफ हैं। इसके साथ ही आपको रास्ता भी साफ-साफ दिखाई देगा।
हेलमेट का प्रयोग करें
हेलमेट का महत्व आज हर एक बाइक सवार जानता है। चाहे गर्मी हो या सर्दी, हेलमेट का इस्तेमाल आपको दुर्घटना के समय होने वाले नुकसान से बचाता है। अगर बारिश की बात की जाए तो हेलमेट का वाइजर लगा कर ही बाइक चलाएं। इससे आपकी आखों पर बारिश की सीधी बूंदें नहीं आएंगी, जिससे आप साफ देख सकेंगे और बाइक चलाने में आसानी होगी। दुर्घटना के दौरान यह आपको गंभीर चोट से बचा लेता है।
ABS को रखें ऑन
आजकल ज्यादातर बाइक्स में ABS सिस्टम दिया जाता है। इसे एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम कहते है। बारिश के दौरान अचानक ब्रेक लगाने पर सिस्टम को यह पता चल जाता है की आपकी गाड़ी का कौन सा पहिया किस स्पीड से कम हो रहा है। जिससे यह ज्यादा तेजी से कम होने वाले पहिए पर ब्रेक के प्रेशर को कम करता है और आपको फिसलने नहीं देता। साथ ही यह फिसलन वाली जगहों पर स्टेबिलिटी भी देता है।
अन्य वाहनों से उचित दूरी बना कर चलें
अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए आपको अपनी बाइक और आगे वाले वाहन के बीच पर्याप्त दूरी रखनी चाहिए। बारिश में ट्रैक्शन कम होने के कारण बाइक को रोकने में आमतौर से ज्यादा समय लगता है। इसलिए हमेशा से ज्यादा दूरी बनाकर चलें। इसके साथ ही बारिश में किसी भी वाहन की तेज स्पीड होने से सड़क पर भरा पानी उछलकर दूसरे वाहन पर जाता है। दूरी बनाएं रखने से आप इससे भी बच पाएंगे।