अगस्त में SUV सेगमेंट की बादशाह बनी मारुति की यह कार, टाटा नेक्सन को छोड़ा पीछे
क्या है खबर?
SUVs सेगमेंट भारतीय ऑटो बाजार की रीढ़ कहा जाने लगा है। इस सेगमेंट की बिक्री में लंबे समय से पहले स्थान पर देश की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स रही है, लेकिन इस बार मारुति सुजुकी ने हैचबैक के साथ-साथ इस सेगमेंट में भी सभी को पछाड़ दिया है।
गौरतलब है कि SUVs की जबरदस्त मांग को देखते हुए वर्तमान भारतीय बाजार में हर एक कंपनी अपने इस सेगमेंट के विस्तार पर अधिक ध्यान दे रही है।
#1
मारुति सुजुकी ब्रेजा
मारुति सुजुकी को इस स्थान पर लाने का श्रेय कंपनी की नई फेसलिफ्ट ब्रेजा को जाता है। इस कॉम्पैक्ट साइज SUV ने टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली और पिछले कई महीनों की बेस्टसेलिंग रही SUV टाटा नेक्सन को मात दी है।
अपने लॉन्च के एक महीने बाद अगस्त में मारुति ब्रेजा की 15,193 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल इसी महीने 12,906 यूनिट्स की रही थी।
#2
टाटा नेक्सन
टाटा मोटर्स की नेक्सन बहुत लंबे समय से SUV सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली कार थी। हालांकि, अगस्त की बिक्री में बढ़ोतरी होने के बावजूद यह कार पहले स्थान की बजाय दूसरे स्थान पर रही है।
इस कॉम्पैक्ट साइज SUV की पिछले महीने 15,085 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल अगस्त में 10,006 यूनिट्स की रही थी।
टाटा नेक्सन ने सभी पैसेंजर वाहनों की बिक्री में चौथा स्थान हासिल किया है।
#3 और 4
हुंडई क्रेटा और टाटा पंच
हुंडई क्रेटा और टाटा पंच ने अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की सूची में क्रमश: तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया है।
अगस्त, 2021 में दक्षिण कोरिया की कंपनी हुंडई ने भारत में अपनी SUV क्रेटा की 12,587 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो इस बार अगस्त में 10 यूनिट्स की गिरावट के साथ 12,577 यूनिट्स रही।
टाटा पंच की अगस्त में 12,006 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो जुलाई, 2022 में 11,007 यूनिट्स की रही थी।
जानकारी
हुंडई वेन्यू
वेन्यू हुंडई की दूसरी कार है जिसने अगस्त में सबसे ज्यादा बिक्री वाली SUVs की लिस्ट मे जगह बनाई है। यह 11,240 यूनिट्स की बिक्री के साथ पांचवे स्थान पर काबिज है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वर्तमान भारतीय बाजार में SUVs की जबरदस्त मांग है। इसी वजह से वाहन निर्माता इस सेगमेंट की ओर सबसे अधिक जोर दे रही हैं।
SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई के बिक्री आंकड़े बताते हैं कि देश में बेची गईं SUVs की बाजार में लगभग 47 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही है।
बाजार के इस रुझान को देखते हुए कंपनियां इस साल अब तक कई बेहतरीन SUVs लॉन्च कर चुकी हैं और कई लॉन्च होने को तैयार हैं।