हीरो से लेकर ओला तक, पिछले महीने इन पांच कंपनियों ने बेचे सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर
अगस्त का महीना खत्म होने के साथ ही सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने बिक्री के आंकड़े पेश कर दिये हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने देश में कुल 50,076 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री हुई, जो इसी साल देश में जुलाई में बेचे गए इन वाहनों की तुलना में 12.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस लेख में जानिये पिछले महीने किन पांच कंपनियों ने भारतीय बाजार में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है।
हीरो इलेक्ट्रिक
अगस्त की सेल्स में हीरो इलेक्ट्रिक को जुलाई के बाद फिर से बड़ा उछाल मिला है। इसी जुलाई की तुलना में कंपनी ने 17 प्रतिशत अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है। जुलाई में कंपनी ने 8,953 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो अगस्त में बढ़कर 10,476 यूनिट्स हो गई है। हीरो के ऑप्टिमा CX और एड्डी सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल के रूप में चिन्हित हैं। बता दें कि कंपनी ने जुलाई में भी पहला स्थान हासिल किया था।
ओकिनावा ऑटोटेक
बीती जुलाई से पहले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के मामले में ओकिनावा ऑटोटेक सबसे आगे थी। इस बार अगस्त की बिक्री में कंपनी ने मासिक आधार पर 5.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। जुलाई में कंपनी ने कुल 8,094 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो अगस्त में 8,554 यूनिट्स की रही है। गौरतलब है कि अप्रैल की सर्वश्रेष्ठ 11,011 यूनिट्स की बिक्री के बाद से कंपनी की सेल्स में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
एम्पीयर
पिछले महीने की तरह इस बार भी तीसरा स्थान एम्पीयर को मिला है। कंपनी ने अगस्त में जुलाई की बिक्री के मुकाबले 1.3 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की है। इस अगस्त में 6,396 नए वाहनों की बिक्री दर्ज हुई है, जो जुलाई में 6,313 यूनिट्स की रही थी। कंपनी को अपने नये स्कूटर 450X जनरेशन तीन के लिये बाजार में अच्छी मांग मिल रही है। इसके अलावा कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता भी लगातार बढ़ा रही है।
TVS, एथर और ओला की बिक्री
TVS iQube की बिक्री में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर की 6,282 यूनिट्स की बिक्री हुई। अगस्त की इस उपलब्धि से यह कंपनी एथर और ओला जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट के दिग्गजों से आगे रही है। TVS के बाद एथर एनर्जी 5,239 यूनिट्स की बिक्री कर पांचवे स्थान पर रही और ओला इलेक्ट्रिक 3,421 यूनिट्स की बिक्री कर छठे स्थान पर रही है।