कम बजट में खरीदें शानदार माइलेज देने वाले ये स्कूटर्स
भारत में लोगों के बीच स्कूटर की बढ़ती मांग को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां नए-नए और अच्छे फीचर्स वाले स्कूटर्स ला रही हैं। भारतीय बाजार में कम दाम वाले कई ऐसे स्कूटर्स उपलब्ध हैं, जिनका न सिर्फ माइलेज अच्छा है बल्कि वे चलाने में भी काफी अच्छे हैं। साथ ही उनका डिजाइन भी काफी आकर्षक है। कम बजट में अच्छे फीचर्स और माइलेज वाला स्कूटर खरीदने के लिए आप नीचे बताए गए ऑप्शन्स पर विचार कर सकते हैं।
होंडा एक्टिवा 6G (Honda Activa 6G)
होंडा एक्टिवा, स्कूटर लेने वालों के बीच काफी लोकप्रिय है। कंपनी ने एक्टिवा की मांग को देखते हुए इसी साल न्यू जेनेरेशन मॉडल एक्टिवा 6G को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इसमें BS6 के मानकों को पूरा करने वाला 109cc का दमदार इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 7.68bhp की पॉवर और 5,250rpm पर 8.79nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 64,464 रुपये है। साथ ही यह 55kmpl तक का माइलेज दे सकता है।
सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125)
स्कूटर लेने के लिए सुजुकी एक्सेस 125 भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसके लुक से साथ-साथ इसके फीचर्स भी काफी शानदार हैं। इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर चार स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 6,750rpm पर 8.7bhp की अधिकतम पॉवर और 5,500rpm पर 10nm का अधिकतम टार्क देता है। इसकी कीमत 68,800 रुपये से शुरू है। माइलेज की बात करें तो यह 55kmpl तक का माइलेज दे सकता है।
हीरो प्लेजर प्लस 110 (Hero Pleasure Plus 110)
कम दाम में अच्छे माइलेज वाले स्कूटर्स की लिस्ट में हीरो प्लेजर प्लस 110 का नाम भी शामिल है। इसे पिछले साल लॉन्च किया था। उसके बाद इसे जनवरी, 2020 में BS6 मानकों को पूरा करने वाले इंजन के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया। इसका इंजन 110cc सिंगल सिलेंडर का है, जो 7,000rpm पर 8.04bhp की पॉवर और 5,500rpm पर 8.7nm का टार्क और 53kmpl तक का माइलेज देता है। इसकी कीमत 55,600 रुपये से शुरू है।
यामाहा फैस्किनो 125 (Yamaha Fascino 125)
यामाहा का फैस्किनो 125 भी एक अच्छा स्कूटर है। इसे ब्लू कोर टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें 125cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 6,500rpm पर 8.2bhp की अधिकतम पॉवर और 5,000rpm पर 9.7nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसकी कीमत 56,000 रुपये से शुरू होती है। वहीं यह स्कूटर 60-65 का माइलेज देता है। कम बजट वाले ये सभी स्कूटर्स अच्छा माइलेज देते हैं।