नई मारुति सुजुकी बलेनो की बढ़ी मांग, एक महीने में बुक हुईं 50,000 यूनिट्स
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की नई बलेनो फेसलिफ्ट को पिछले महीने ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।
खबर है कि एक महीने के अंदर ही कंपनी को इस कार के लिए 50,000 बुकिंग मिल चुकी है। मंगलवार को मारुति सुजुकी ने यह जानकारी दी है।
बता दें कि बलेनो भारत में बिकने वाली टॉप-5 गाड़ियों में एक है। मारुति ने अब इसे अपडेट कर इसमें कई नए फीचर्स को जोड़ा है।
जानकारी
पुराने मॉडल की 10 लाख यूनिट्स बिकीं
मारुति सुजुकी बलेनो को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जाता है। लॉन्च होने के बाद से अब तक इस प्रीमियम हैचबैक की 10 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह नेक्सा प्रीमियम रिटेल आउटलेट के माध्यम से बेची जाती है।
बलेनो को अक्टूबर, 2015 में लॉन्च किया गया था और महज एक साल में ही कार की एक लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कंपनी इस कार पर 13,999 रुपये से सब्सक्रिप्शन प्लान भी दे रही है।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
बलेनो के लगभग सारे बॉडी पैनल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिससे यह पहले से ज्यादा बड़ी नजर आती है। वहीं, इसका साइड लुक काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह ही दिखता है।
पीछे की तरफ नई बलेनो में टेलगेट डिजाइन, बंपर और LED हाइलाइट्स के साथ नए एल-आकार के टेललैंप्स को अपडेट किया गया है।
इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी दिए गए हैं।
फीचर्स
नई बलेनो में मिलते हैं ये फीचर्स
बलेनो में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को शामिल किया गया है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड MT गियरबॉक्स या वैकल्पिक 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है, जो कनेक्टेड कार टेक, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। वहीं, इनमें वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री का कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले भी शामिल किया गया है।
कीमत
क्या है इस कार की कीमत?
भारतीय बाजार में इस कार के सभी वेरिएंट्स को 6.35 लाख से 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच लॉन्च किया गया है।
कंपनी ने जनवरी से इस कार के लिए बुकिंग लेना शुरू किया है और अब तक इसकी 25,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। आप 11,000 रुपये देकर इस कार को नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
नई बलेनो का मुकाबला फॉक्सवैगन पोलो और हुंडई i20 जैसे प्रतिद्वंद्वियों से है।
बलेनो CNG
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
वर्तमान में मारुति अपनी बलेनो हैचबैक के CNG वेरिएंट पर काम कर रही है। कार को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।
मॉडल में फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 89PS की पावर और 113Nm का टार्क जनरेट करता है। पेट्रोल मॉडल में यह 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, CNG वेरिएंट में यह 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देगा।