बजाज ने पिछले महीने बेचे 3 लाख से ज्यादा दोपहिया वाहन
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने मई के लिए अपने बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कुल (घरेलू और निर्यात) 3,55,323 वाहन बेचे हैं, जो मई 2023 में बेची गए 3, 55,148 से थोड़े अधिक हैं।
इनमें से 2.25 लाख वाहन घरेलू बाजार में और 1.3 लाख का निर्यात किया गया है। इस दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 3.05 लाख रही, जो पिछले साल बिके 3.07 लाख की तुलना में 1 फीसदी कम हैं।
घरेलू बिक्री
घरेलू बाजार में घटी दोपहिया वाहनों की बिक्री
दोपहिया वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री देखें, तो पिछले महीने 1.88 लाख बाइक-स्कूटर भारतीय बाजार में बेचे गए, जो मई 2023 बेचे गए 1.94 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 3 फीसदी कम हैं।
दूसरी तरफ मई में दोपहिया वाहनों का निर्यात 4 फीसदी बढ़कर 1.17 लाख हो गया है, जो पिछले साल इसी महीने में 1.12 लाख रहा था।
बिक्री में बजाज पल्सर, प्लेटिना, CT, डोमिनार और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की अहम हिस्सेदारी रही है।
अप्रैल की बिक्री
अप्रैल में ऐसे रहे हैं बिक्री आंकड़े
बजाज के अप्रैल के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें, तो इस दौरान कंपनी ने कुल 3.88 लाख वाहन बेचे हैं, जो अप्रैल 2023 में बेचे गए 3.31 लाख वाहनों की तुलना में 17 फीसदी कम थे।
इसके अलावा अप्रैल में 19 फीसदी की बढ़त के साथ 3.41 लाख बाइक-स्कूटर बिके, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2.87 लाख बिके थे।
दूसरी तरफ घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों को 2.16 लाख ग्राहक मिले, जबकि 1.24 लाख का निर्यात किया था।