बजाज के दोपहिया वाहनों की बिक्री में आई 15 फीसदी की गिरावट, बेची 2.68 लाख यूनिट
वाहन निर्माता बजाज ने मंगलवार को जुलाई के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने घरेलू बाजार में पिछले महीने दोपहिया वाहनों की 2.68 लाख यूनिट बेची हैं, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 3.15 लाख यूनिट से कम है। सालाना आधार पर बिक्री में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इसमें घरेलू बिक्री पिछले साल जुलाई की 1.64 लाख यूनिट की तुलना में 14 फीसदी गिरकर 1.41 लाख यूनिट रह गई है।
कुल वाहन बिक्री में भी आई कमी
बजाज के दोपहिया वाहनों के निर्यात में भी पिछले महीने 16 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इस दौरान 1.26 लाख यूनिट अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेजी हैं। इसी प्रकार दोपहिया वाहन और कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री की बात करें तो इसमें भी कमी आई है। जुलाई, 2022 की कुल 3.54 लाख यूनिट बिक्री की तुलना में पिछले महीने 2 फीसदी की गिरावट के साथ 3.19 लाख यूनिट बिकी हैं। इस दौरान घरेलू बिक्री 1.79 लाख यूनिट रही है।