LOADING...
बजाज के इलेक्ट्रिक वाहनों का अगस्त में बंद हो सकता है उत्पादन, जानिए क्या है कारण 
बजाज के इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण अगस्त में रुक सकता है (तस्वीर: एक्स/@cbdhage)

बजाज के इलेक्ट्रिक वाहनों का अगस्त में बंद हो सकता है उत्पादन, जानिए क्या है कारण 

Jul 29, 2025
03:48 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक मोटर के लिए जरूरी भारी दुर्लभ पृथ्वी चुम्बकों की कमी के कारण बजाज को अगस्त में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन पूरी तरह बंद करना पड़ सकता है। ये पृथ्वी चुंबक मुख्य रूप से चीन से आते हैं, लेकिन निर्यात प्रतिबंधों के कारण आपूर्ति रुकी हुई हैं, जिससे उच्च-प्रदर्शन वाले मोटर्स की सप्लाई चेन बाधित हो रही है। छोटी कंपनियां मौजूदा स्टाक से काम चला सकती हैं, जबकि बजाज के लिए यह करना मुश्किल होगा।

विकल्प 

दूसरे विकल्प तलाश में भी अड़चन 

कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने स्वीकार किया कि भारी दुर्लभ पृथ्वी चुम्बकों का कोई भी व्यावहारिक अल्पकालिक विकल्प मौजूद नहीं है। साथ ही नई तकनीकों या आपूर्तिकर्ताओं की ओर रुख करना आसान नहीं है। पुर्जों को फिर से डिजाइन करना या सप्लाई चेन में पूरी तरह बदलाव करना एक महंगी और समय लेने वाली प्रक्रिया होगी। वह भी ऐसे समय, जब त्योहारों का सीजन नजदीक हो, जो बिक्री के लिहाज से महत्वपूर्ण होता है।

असर 

उत्पादन रुकने का यह होगा असर 

इस समय उत्पादन रुकना बजाज के लिए परेशानी पैदा कर सकता है। आमतौर पर त्योहारी सीजन में वाहनों की मांग बढ़ जाती है। अगस्त में उत्पादन रुकने का मतलब बिक्री के महत्वपूर्ण महीनों के दौरान इंवेंट्री की कमी हो सकती है, जिससे राजस्व और उसकी बाजार हिस्सेदारी दोनों पर असर पड़ेगा। बजाज ने इससे छोटे कंपोनेंट निर्माताओं और डीलरशिप पर भी असर पड़ने की संभावना उजागर की है, जिन्होंने सरकारी नीति स्थिरता के आधार पर भारी निवेश किया था।