बजाज ने अप्रैल की बिक्री में दर्ज की जबरदस्त सफलता, बेची 2.13 लाख यूनिट्स
बजाज ऑटो के लिए अप्रैल घरेलू बिक्री के लिहाज से सफल गुजरा है। कंपनी ने मंगलवार को सेल्स रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि सालाना आधार पर बिक्री में 109 फीसदी की वृद्धि हुई है। पिछले महीने कंपनी ने सभी वाहनों की कुल 2.13 लाख यूनिट्स बेचीं, जो 2022 के इसी महीने में 1.02 लाख यूनिट्स थी। हालांकि, इसी अवधि के दौरान निर्यात 2.08 लाख यूनिट्स से 43 फीसदी घटकर 1.18 लाख यूनिट्स रह गया है।
दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री महज 2 फीसदी बढ़ी
बजाज को दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री में 2 फीसदी की बढ़त मिली है। कंपनी को घरेलू बाजार में अच्छी सफलता मिली, लेकिन निर्यात में पिछड़ गई। पिछले महीने घरेलू बाजार में 1.81 लाख यूनिट्स बेची गई, जो 2022 में 93,233 यूनिट्स थी। इसी प्रकार, 2022 के अप्रैल में 1.88 लाख यूनिट्स का निर्यात किया, जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा घटकर 1.06 लाख यूनिट्स ही रह गया। अप्रैल में कमर्शियल वाहनों की कुल 43,293 यूनिट्स की खरीद भी हुई है।