
बजाज पल्सर NS200 का किफायती वेरिएंट डीलरशिप पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज की पल्सर NS200 एक नए वेरिएंट को डीलरशिप पर देखा गया है। यह पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क और सिंगल-चैनल ABS से लैस है।
ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी बजाज पल्सर NS200 का किफायती वर्जन लॉन्च करेगी। अब तक इस बजाज पल्सर बाइक में ड्यूल-चैनल ABS और USD फोर्क शामिल है।
मोटरसाइकिल में किए गए ये बदलाव कीमत को किफायती बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है।
बदलाव
नई पल्सर NS200 में होंगे ये बदलाव
आगामी बजाज पल्सर NS200 के किफायती वेरिएंट का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान है, जिसमें ऑल-LED लाइटिंग की सुविधा है।
इसमें मुख्य बदलाव आगे पारंपरिक 37mm RSU टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए हैं, जो मौजूदा मॉडल के USD फोर्क्स से कम प्रीमियम हैं।
साथ ही ABS अब केवल सिंगल चैनल है, जो 300mm रोटर और ग्रिमेका कैलिपर्स से जुड़े फ्रंट व्हील पर काम करता है।
इसके अलावा मौजूदा मॉडल के समान ब्लूटूथ और नेविगेशन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा।
पावरट्रेन
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
नई पल्सर NS200 में 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 24.5hp की पावर और 18.74Nm का टॉर्क पैदा करता है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
इस बाइक के रंग विकल्पों वर्तमान में आने वाली NS200 के समान- कॉकटेल वाइन रेड-व्हाइट, ग्लॉसी एबोनी ब्लैक, मेटैलिक पर्ल व्हाइट और प्यूटर ग्रे-ब्लू शामिल हैं।
मोटरसाइकिल की कीमत मौजूदा मॉडल से कम रहेगी, जो वर्तमान में 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।