बजाज पल्सर N250 बनाम यामाहा MT-15: जानिए दोनों के फीचर्स और कीमत
नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिलें भारत में बेहद लोकप्रिय हैं और बजाज पल्सर N250 के साथ-साथ यामाहा MT-15 दोनों ही भारतीय बाजार में उपलब्ध दो बेहतरीन विकल्प हैं। वाहनों में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, ऊपर की ओर एग्जॉस्ट सिस्टम और ऐरो शेप मिरर जैसे कॉमन फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप भी इनमें से कोई भी बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए इन दोनों बाइक्स के फीचर्स के बारे में तुलना लेकर आये हैं।
बजाज पल्सर N250
डिजाइन की बात करें तो बजाज पल्सर N250 को ट्यूबलर चेसिस पर बनाया गया है और इसमें एक हाफ-शेप फ्रंट डिजाइन दिया गया है। बाइक में पिलर ग्रैब रेल के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीट और स्टब्बी एग्जॉस्ट को भी शामिल किया गया है और यह रेंज इंडिकेटर और गियर-पोजिशन इंडिकेटर और सिंगल चैनल ABS की भी पेशकश करती है। यह बाइक 185 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।
बजाज पल्सर N250 के फीचर्स
पल्सर 250 में BS6 मानक वाला 248.7cc का 4-स्ट्रोक ऑयल-कूल्ड FI इंजन मौजूद है, जो 24.5PS की पावर और 21.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके आगे के पहियों पर 300mm और पीछे के पहियों पर 230mm के डिस्क ब्रेक लगे हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। सरल ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है।
यामाहा MT-15
यामाहा MT-15 को एक डेल्टाबॉक्स फ्रेम पर बनाया गया है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। यमाहा की इस बाइक के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 10 लीटर है और बाइक का वजन 138 किलोग्राम है। कंपनी की मानें तो बाइक की टॉप स्पीड 118 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
यामाहा MT-15 के फीचर्स
यमाहा MT-15 में BS6-अनुपालन वाला 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 10,000rpm पर अधिकतम 18.24hp की पावर और 8,500rpm पर 13.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर मोनोक्रॉस यूनिट दिया गया है।
क्या है इनकी कीमत?
भारतीय बाजार में 2021 बजाज पल्सर N250 की कीमत 1.38 लाख रुपये है, वहीं यामाहा MT-15 की शुरूआती कीमत 1.40 लाख रुपये है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) फीचर्स और कीमत के मामलें में दोनों बाइक्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं।