
बजाज पल्सर N150 की लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीरें, जल्द हो सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
बजाज जल्द ही भारत में पल्सर N150 को लॉन्च करने की तैयार कर रही है। हाल ही में डीलरशिप पर दिखी इस बाइक की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं।
यह बाइक बजाज पल्सर P150 पर आधारित है, लेकिन इसका बॉडीवर्क बजाज पल्सर N160 से लिया गया है।
इसमें शार्प प्रोजेक्टर LED हेडलाइट, स्ट्रीटफाइटर-स्टाइल बॉडीवर्क, सिंगल-पीस ग्रैब रेल के साथ एक स्लीक टेल सेक्शन दिया गया है।
पल्सर P150 की तरह इसमें भी अंडरबेली एग्जॉस्ट के साथ किक स्टार्ट लीवर मिलेगा।
फीचर्स
बजाज पल्सर N150 में मिलेंगे ये फीचर
नई बजाज पल्सर बाइक में N160 जैसा ही सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो रियल टाइम और औसत माइलेज इंटीकेटर, घड़ी और अन्य रन-ऑफ-द-मिल जैसी जानकारी प्रदर्शित करेगा।
इसमें सिंगल-पीस सीट सेटअप के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं। लेटेस्ट बाइक में राइडर की सुरक्षा के लिए सिंगल-चैनल ABS की सुविधा भी मिलने की संभावना है।
फिलहाल यह दोपहिया वाहन दो रंगों- सफेद और लाल में नजर आया है। बाइक निर्माता इसे और भी रंगों में पेश कर सकती है।
पावरट्रेन
पल्सर P150 के जैसा होगा पावरट्रेन
बजाज पल्सर N150 में पल्सर P150 के समान 149.68cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 14.5ps की पावर और 13.5Nm का टॉर्क पैदा करता है।
सस्पेंशन के लिए बाइक के फ्रंट में 31mm टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट होगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी।
नई बाइक की कीमत पल्सर P150 की शुरुआती कीमत 1.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से करीब 2,000 रुपये अधिक होगी।