बजाज पल्सर N150 और पल्सर N160 के नए वर्जन जल्द देंगे दस्तक, मिलेंगे नए फीचर
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली पल्सर बाइक का अपडेटेड वर्जन उतारने की तैयारी कर रही है। जल्द ही पल्सर N150 और पल्सर N160 के 2024 मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने एक टीजर के माध्यम से इसके संकेत दिए हैं। कंपनी बाइक्स में कुछ नए उपकरण जोड़ सकती है। बजाज पल्सर रेंज कंपनी की कुल दोपहिया बिक्री में 50 फीसदी से ज्यादा का योगदान देती है।
जोड़े जा सकते हैं ये उपकरण
बजाज पल्सर N150 में पीछे एक डिस्क ब्रेक जोड़ा जा सकता है, जबकि मौजूदा मॉडल में फ्रंट डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा है। इसके साथ ही अपडेटेड पल्सर N150 में स्प्लिट सीट विकल्प मिलने की संभावना है, जो वर्तमान में सिंगल-पीस सैडल के साथ पेश की जाती है। नई पल्सर N160 में सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ USD फोर्क मिलने की उम्मीद है, जबकि मौजूदा मॉडल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट है।
मिल सकता है नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
लेटेस्ट बाइक्स के लिए नए रंग विकल्प और ग्राफिक्स पेश किए जा सकते हैं। इसके अलावा नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ N150 और N160 के लिए नए ब्लूटूथ-आधारित कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलने की संभावना है। पहले के समान पल्सर N150 में 149.68cc का इंजन (14.5ps/13.5Nm) और पल्सर N160 में 164.82cc इंजन (16ps/14.65Nm) को जारी रखा जाएगा। दोनों बाइक्स की शुरुआती कीमत मौजूदा क्रमश: 1.18 लाख रुपये और 1.30 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से ज्यादा होंगी।