Page Loader
बजाज पल्सर N125 16 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 
बजाज पल्सर N125 को 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: बजाज)

बजाज पल्सर N125 16 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 

Oct 12, 2024
04:43 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज 16 अक्टूबर को नई पल्सर बाइक लॉन्च करने जा रही है। मोटरसाइकिल के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन जानकारी के अनुसार, यह नई पल्सर N125 हो सकती है। नई बजाज पल्सर N125 स्पोर्टी लुक के साथ तेज और शहरी की सड़कों के हिसाब से डिजाइन की गई और युवाओं को आकर्षित करेगी। भारतीय बाजार में इस दोपहिया वाहन का मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 125R और TVS रेडर 125 जैसी बाइक्स से होगा।

फीचर 

इन सुविधाओं के साथ आएगी नई पल्सर 

डिजाइन की बात करें तो पल्सर N125 की स्टाइल अन्य N मॉडल्स से मिलती-जुलती होगी, जिसमें LED DRL के साथ प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप, ट्विन-स्पोक अलॉय व्हील और मस्कुलर फ्यूल टैंक मिलेगा। साथ ही लेटेस्ट बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की भी संभावना है। इसके अलावा स्पिल्ट सीट, ग्रैब रेल, LED टेललाइट और ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक मिलेंगे। इसमें आगे डिस्क ब्रेक का विकल्प भी मिल सकता है।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन 

नई बजाज पल्सर बाइक में मौजूदा अन्य 125cc माॅडल के समान 125cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, लेकिन स्पोर्टी टच देने के लिए इसमें कुछ बदलाव किए जाने की संभावना है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। राइडर की सुरक्षा के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) की पेशकश की जाएगी, जबकि उच्च वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS की सुविधा होगी। इस बाइक की कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।