बजाज पल्सर 400F बाइक पर काम कर रही कंपनी, पल्सर 220F पर होगी आधारित
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज एक नए पल्सर मॉडल पर काम कर रही है। यह पल्सर 400F बाइक होगी, जिसे आने वाले कुछ महीन में लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक को ट्यूबलर चेसिस फ्रेम पर बनाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बाइक बजाज पल्सर 220F पर आधारित होगी और इसमें डोमिनार 400 में इस्तेमाल होने वाले 373cc इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइये जानते हैं इसमें क्या कुछ मिलने की उम्मीद है।
कैसा होगा बजाज पल्सर 400F का लुक?
डिजाइन की बात करें तो बजाज पल्सर की नई 400F को ट्यूबलर चेसिस फ्रेम पर बनाया जा सकता जाएगा। इसमें एक हाफ-शेप फ्रंट डिजाइन मिलने की उम्मीद है। बाइक में पिलर ग्रैब रेल के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीट और स्टब्बी एग्जॉस्ट को भी शामिल किया जा सकता है और यह रेंज इंडिकेटर और गियर-पोजिशन इंडिकेटर और सिंगल चैनल ABS की भी पेशकश करेगी। यह बाइक करीब 185 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।
400cc इंजन के साथ आएगी बाइक
नई बजाज पल्सर 400F को BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 373.2cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है, जो 39.42hp की पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बाइक 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम होगी और एक लीटर पेट्रोल में 27 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
इन फीचर्स से लैस होगी बजाज पल्सर 400F
अपकमिंग बाइक पल्सर 400F में 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर एन्ड पर ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर उपलब्ध होंगे। ब्रेकिंग के लिए, इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिल सकते हैं। इसमें LED टेललैंप, सेमी-डिजिटल कंसोल, हेलोजन-टाइप प्रोजेक्ट हेडलैम्प्स और 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलने की उम्मीद है। इस बाइक को खास लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में नई बजाज पल्सर 400F की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है इसकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
बजाज जल्द ला सकती है 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजाज भारत में अपने दोपहिया वाहनों के विस्तार की योजना बना रही है। हाल ही में कंपनी की ओर से कुछ नए नेमटैग्स को ट्रेडमार्क किया है, जो आने वाले दोपहिया वाहन मॉडल्स पर प्रदर्शित हो सकते हैं। दोपहिया वाहन निर्माता की ओर से कराए गए बजाज स्विंग और बजाज जिनी के नाम से ट्रेडमार्क अपकमिंग स्कूटर्स के रूप में आ सकते हैं। ये स्कूटर्स पेट्रोल की तुलना में इलेक्ट्रिक होने की अधिक संभावना है।