बजाज 220F भारत में करेगी वापसी, शुरू हुई बुकिंग
क्या है खबर?
बजाज मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए अपनी मशहूर बाइक पल्सर 220F को दुबारा लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे एक डीलरशिप पर स्पॉट किया गया है।
जानकारी के अनुसार, चुनिंदा डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।
बता दें, कंपनी ने 2021 में इस गाड़ी का उत्पादन बंद कर दिया था। अब कंपनी इसे दुबारा भारत में उतारने वाली है।
आइये जानते हैं इस बाइक में क्या कुछ मिलने वाला है।
लुक
कैसा है बजाज 220F का लुक?
बजाज पल्सर 220F को ट्यूबलर चेसिस फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक हाफ-शेप फ्रंट डिजाइन दिया गया है।
बाइक में पिलर ग्रैब रेल के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीट और स्टब्बी एग्जॉस्ट को भी शामिल किया गया है और यह रेंज इंडिकेटर और गियर-पोजिशन इंडिकेटर और सिंगल चैनल ABS की भी पेशकश करती है।
यह बाइक 185 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।
इंजन
220cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है यह बाइक
बजाज 220F कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे पुरानी बाइक्स में से एक हैं, पिछले कुछ वर्षों से इसमें छोटे-मोटे अपडेट्स होते रहे हैं।
इस बाइक के जबरदस्त लुक और सड़कों पर दमदार परफॉरमेंस के कारण आज भी इसकी बंपर बिक्री होती है।
पल्सर 220F में 220cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8,500 rpm पर अधिकतम 20.11bhp की पावर और 18.55nm पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स
इन फीचर्स के साथ आती है बजाज 220F
इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर एन्ड पर ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर उपलब्ध हैं। ब्रेकिंग के लिए, इसके दोनों पहियों में डिस्कब्रेक दिए गए हैं।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें LED टेललैंप्स, सेमी-डिजिटल कंसोल, हेलोजन-टाइप प्रोजेक्ट हेडलैम्प्स और 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में लगभग 35 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
जानकारी
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में आगामी बजाज 220F बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 1.3 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बजाज प्लेटिना 110 ABS के साथ हो चुकी है अपडेट
पिछले साल बजाज ने भारत में बजाज प्लेटिना 110 का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च किया है, जो सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है। इस कंप्यूटर बाइक का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान है।
इसमें एक डिजिटल स्पीडोमीटर और गियर पोजिशन/चेंज इंडिकेटर्स, लंबे फ्रंट और रियर सस्पेंशन और काले रंग के अलॉय व्हील दिए आगये हैं। इस बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 115.45cc का इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।