
बजाज की इथेनॉल से चलने वाली बाइक लाने की योजना, जानिए कब देगी दस्तक
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता बजाज इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल और तिपहिया वाहन लाने की योजना बना रही है। इन्हें वित्त वर्ष 2025 में लॉन्च किया जाएगा।
साथ ही कंपनी की इस दौरान किफायती और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर और अगले साल की शुरुआत में एक नया बजाज चेतक प्लेटफॉर्म लाने की उम्मीद है।
इसके अलावा दोपहिया वाहन निर्माता दुनिया की पहली CNG-संचालित मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 लॉन्च करने के बाद जल्द ही एक और CNG बाइक लाने की तैयारी में है।
उम्मीद
अब तक इतना हुआ स्वच्छ ऊर्जा वाहनों की बिक्री का आंकड़ा
CNBC-TV18 से बातचीत में बजाज ऑटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) राजीव बजाज ने कहा, "हम इस त्योहारी सीजन तक 1 लाख स्वच्छ ऊर्जा वाहनों की मासिक बिक्री और उत्पादन के करीब पहुंच गए हैं।"
उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी को अगस्त में 8,000-9,000 बजाज फ्रीडम 125 डिलीवर होने उम्मीद है और अगले साल जनवरी तक यह प्रति माह 40,000 तक पहुंच जाएगी।
बता दें, लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी 2,000 CNG बाइक डिलीवर कर चुकी है।
मांग
कंपनी कर रही CNG बाइक्स पर GST घटाने की मांग
CNG बाइक्स पर GST घटाने की वकालत करते हुए कंपनी ने तर्क दिया, "अगर इलेक्ट्रिक वाहनों पर 5 फीसदी कर लगाया जा सकता है, तो ऐसा कोई कारण नहीं है कि CNG वाहनों पर 28 फीसदी कर लगाया जाए।"
इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च को लेकर कंपनी प्रमुख ने कहा, "ICE प्रारूप में स्कूटर्स की तुलना में बाइक्स को जो फायदा था, वह EV के साथ खत्म हो गया है। EV प्रारूप में स्कूटर, मोटरसाइकिल्स की तुलना में अधिक क्षमता रखते हैं।"