Page Loader
बजाज तैयार कर रही CNG बाइक्स, अप्रैल के बाद हो सकती है लॉन्च
बजाज CNG बाइक्स का पोर्टफोलियो तैयार कर रही है (तस्वीर: बजाज)

बजाज तैयार कर रही CNG बाइक्स, अप्रैल के बाद हो सकती है लॉन्च

Feb 01, 2024
11:10 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज CNG बाइक्स के एक पोर्टफोलियो पर काम कर रही है, जिसे अप्रैल के बाद लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी है। संभावना है कि कंपनी नई दिल्ली में आयोजित हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी आगामी CNG बाइक्स के प्रोटोटाइप से पर्दा उठा सकती है। इस आयोजन में कंपनी फ्लेक्स-फ्यूल और CNG वाहनों की एक सीरीज भी प्रदर्शित करने जा रही है।

नया ब्रांड 

नए ब्रांड के तहत आएंगी CNG बाइक्स 

कंपनी का मानना ​​है कि CNG भारतीय ग्राहकों के लिए एक बढ़िया विकल्प है। उसे तिपहिया सेगमेंट में CNG वाहनों के साथ सफलता मिल चुकी है, जिसे वह दोपहिया वाहन में दोहराना चाहती है। PTI से बातचीत में शर्मा ने खुलासा किया, "CNG बाइक्स बजाज बिल्कुल नए ब्रांड के तहत लॉन्च की जाएंगी और केवल एक वाहन पेश करने के बजाय, कंपनी सभी सेगमेंट में CNG-संचालित बाइक्स की एक सीरीज उतारने पर जोर दे रही है।"

अधिक कीमत 

पेट्रोल बाइक से महंगी होगी CNG मोटरसाइकिल 

कार्यकारी निदेशक ने यह भी बताया कि इन दोपहिया वाहनों की कीमत पेट्रोल बाइक्स की तुलना में अधिक होगी। दरअसल, इनके अधिक प्रीमियम होने के पीछे इनकी निर्माण लागत अधिक होना माना जा रहा है। उन्होंने कहा है कि CNG वाहनों को किफायती बनाने के लिए सरकार को पेट्रोल वाहनों की तुलना में कम GST लगाना चाहिए। कंपनी ने यह नहीं बताया कि आने वाली CNG बाइक्स पूरी तरह से नए मॉडल होंगी या मौजूदा मॉडल्स के ही वेरिएंट होंगी।