हाई-एंड इलेक्ट्रिक बाइक के लिए प्लेटफॉर्म तलाश रही बजाज, 100 शहरों में बेचेगी चेतक स्कूटर
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में अपने लाइनअप को बढ़ाने के लिए दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की नई EV योजना सामने आ गई है। खबर है कि कंपनी KTM के साथ मिलकर हाई परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही कुछ नए मॉडल्स भी पेश कर सकती है। साथ ही कंपनी अपने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहुंच को बढ़ाने पर भी काम कर रही है।
जल्द ही 100 शहरों में शुरू होगी चेतक की बिक्री
इस बारे में बात करते हुए बजाज के डायरेक्टर राकेश शर्मा ने कहा, "हम KTM के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हाई-एंड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए प्लेटफॉर्म देख रहे हैं। सही समय पर इसकी जानकारी दी जाएगी।" उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में बजाज चेतक 27 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इस स्कूटर की बिक्री 100 शहरों में शुरू की जाएगी। वर्तमान में कंपनी की 16,000 दोपहिया वाहनों की डिलीवरी रुकी हुई है।
कंपनी लाने वाली है बेहतर प्रदर्शन वाला चेतक स्कूटर
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बजाज चेतक की एक नई रेंज पर काम कर रही है, जिसमें इसे बेहतर प्रदर्शन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में लाया जाएगा। कुछ समय पहले ही चेतक का लीक होमोलॉगेशन दस्तावेज ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें नए वेरिएंट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां पता चलती है। गौरतलब है कि चेतक ई-स्कूटर को भारत में काफी पसंद किया गया है और यही उम्मीद इसके आने वाले मॉडल से भी की जा रही है।
KTM के साथ मिलकर नया इंजन बना रही बजाज
बजाज ऑटो जल्द ही एक नई मोटरसाइकिल लाने वाली है। कंपनी ने हाल ही में एक नये नाम 'ट्विनर' को ट्रेडमार्क कराया है। ट्रेडमार्क सर्टिफिकेट के मुताबिक, यह नाम मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए किया गया है। वर्तमान में बजाज ऑटो KTM के साथ मिलकर नए मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। साझेदारी के तहत 490cc के पैरेलल-ट्विन इंजन पर काम हो रहा है, जिसका इस्तेमाल दोनों कंपनियों के कई अपकमिंग मॉडलों में किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हाल ही में बजाज के MD राजीव बजाज ने बताया था कि कंपनी अगले तीन से पांच सालों तक हर साल एक नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करेगी। गौर करने वाली बात है कि सभी नए दोपहिया वाहन चेतक सब-ब्रांड के अंतर्गत लाए जाएंगे हर साल एक इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने के अलावा बजाज अगले साल से सालाना 50,000 स्कूटर उतारने की भी योजना बना रही है। वर्तमान में कंपनी हर साल 8,000 से 9,000 यूनिट्स बाजार में उतारती है।