बजाज ला रही नई मोटरसाइकिल, जानिए कौन-सा होगा मॉडल
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बाइक का टीजर जारी किया है।
इसमें एक एग्जॉस्ट नोट वीडियो पोस्ट किया है, जो इसके पल्सर मॉडल होने का संकेत देता है।
साइलेंसर से निकलने वाली ध्वनि से पता चलता है कि बजाज इसमें सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन की पेशकश कर सकती है। बाइक के बारे में आने वाले दिनों में और जानकारियां सामने आएंगी।
फीचर
पल्सर RS400 हो सकती है नई बाइक
टीजर से पता चला है कि आगामी बजाज पल्सर मॉडल संभवतः RS ट्रिम होगा। बजाज वर्तमान में इस बैज के साथ केवल एक माॅडल RS200 बेचती है।
इस साल मई में कंपनी की सबसे बड़ी बजाज पल्सर NS400Z लॉन्च हुई थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बजाज अपने पोर्टफोलियो में RS400 जोड़ सकती है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें LED लाइटिंग, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और 4 राइड मोड- रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड मिल सकते हैं।
इंजन
पल्सर NS400Z के जैसा होगा इंजन
पल्सर RS400 में NS400Z के समान 373cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 8,800rpm पर 39.4bhp की पावर और 6,5000rpm पर 35Nm का टॉर्क देता है।
इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे गैस-चार्ज्ड, प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मिल सकती है।
ब्रेकिंग 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा मिलेगी। इस लेटेस्ट बाइक की कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।