बजाज ला रही फ्रीडम CNG बाइक का किफायती वेरिएंट, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
बजाज दुनिया की पहली CNG बाइक पेश करने के बाद इसका नया वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है यह किफायती एंट्री-लेवल ट्रिम होगा, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों में इसे पारंपरिक फोर्क स्लीव प्रोटेक्टर, सिंगल-कलर फ्रंट फेंडर और लाल रंग के बॉडी पैनल के साथ देखा गया है, ये मौजूदा फ्रीडम CG-04 में उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा कीमत में कटौती के लिए अन्य फीचर्स भी कम किए जा सकते हैं।
इन सुविधाओं में होगी कटौती
आगामी CNG बाइक के हेडलैंप में ब्रेसिंग की कमी है और लागत बचाने के लिए LED के बजाय एक पारंपरिक हैलोजन यूनिट नजर आती है। साथ ही अन्य LED लाइट्स को भी हैलोजन में बदला जा सकता है। इसके अलावा अन्य उल्लेखनीय बदलावों में सिल्वर ग्रैब हैंडल, क्रोम एग्जॉस्ट शील्ड और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की जगह ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी। CNG से संचालित इस दोपहिया वाहन में बजाज फ्रीडम 125 जैसा ही स्टाइल मिलने की उम्मीद है।
मौजूदा मॉडल के समान ही होगा पावरट्रेन
किफायती CNG बाइक को 125cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो 9.4bhp की पावर और 9.7Nm का टॉर्क पैदा करेगा। इसके साथ 2 किलोग्राम का CNG सिलेंडर और 2-लीटर पेट्रोल टैंक मिलेगा। मौजूदा मॉडल CNG मोड पर 101 किमी/किग्रा और पेट्रोल मोड पर 65 किमी/लीटर माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि आगामी बाइक की इससे कम होगी। बता दें, फ्रीडम 15 अगस्त से 77 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।