बजाज ला रही 125cc में नई बाइक, जानिए क्या होगा इसमें खास
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज 125cc में एक नई मोटरसाइकिल लाने की तैयारी कर रही है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
हालांकि, टेस्ट म्यूल आवरण से ढका होने के कारण यह पता नहीं चल पाया है कि यह कौनसा मॉडल होगा, लेकिन कुछ फीचर्स जरूर पता चले हैं।
इसके पहिए, रियर सबफ्रेम डिजाइन और इंडीकेटर बजाज के अन्य मॉडल्स से उधार लिए गए हैं। इसके अलावा बजाज बैज के साथ डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है।
डिजाइन
स्पोर्टी लुक में आएगी नई बाइक
आगामी बजाज बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें टैंक एक्सटेंशन, स्विंगआर्म और रियर सबफ्रेम के साथ LED हेडलाइट और टेललाइट्स दी गई हैं।
लेटेस्ट बाइक का समग्र डिजाइन पल्सर की तरह दमदार और स्पोर्टी नजर आता है। इसमें ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक की सुविधा है।
दोपहिया वाहन के डिस्क ब्रेक में ABS रिंग नहीं है, जो 125cc से कम क्षमता का इंजन होने का संकेत देता है।
पावरट्रेन
कैसा होगा बाइक का पावरट्रेन?
इसमें पल्सर N150 की तुलना में छाेटा इंजन नजर आया है। संभावना है कि यह पल्सर N150 में पाए जाने वाले पावरट्रेन का स्लीव डाउन वर्जन हो सकता है।
टेस्ट म्यूल में कोई खुली वायरिंग नजर नहीं आने के कारण बाइक उत्पादन के लिए तैयार दिखती है और अंतिम टेस्ट से गुजर रही है और जल्द लॉन्च होगी।
इसकी कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है और यह TVS रेडर और हीरो एक्सट्रीम 125R से मुकाबला करेगी।