बजाज फ्रीडम 125 का सामने आया वेटिंग पीरियड, जानिए कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी
बजाज की हाल ही में लॉन्च हुई फ्रीडम CNG मोटरसाइकिल को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। सामने आए वेटिंग पीरियड से यह स्पष्ट होता है। शुरुआत में इस बाइक को मुंबई, पुणे और गुजरात में उपलब्ध कराया है। इन शहरों में वेटिंग पीरियड देखें तो मुंबई में बुकिंग कराने पर 20-30 दिनों के बीच डिलीवरी मिलेगी, जबकि पुणे में 30-45 दिन की प्रतीक्षा अवधि है। दूसरी तरफ गुजरात में 45 दिन से लेकर 3 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है।
इन सुविधाओं के साथ आती है यह CNG बाइक
इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च हुई बजाज फ्रीडम 125 को गोल हेक्सागोनल हेडलाइट, ब्रेस्ड हैंडलबार, छोटे टैंक और 785mm की लंबी सिंगल-पीस सीट के साथ आकर्षक लुक दिया है। इसके टॉप वेरिएंट में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट और कॉल-रिसीविंग की सुविधा देता है। इसके अलावा दोपहिया वाहन में USB चार्जिंग पोर्ट, टैंक कवर फ्लैप, प्लास्टिक और स्टील मेटल बैश प्लेट, आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिए हैं।
फ्रीडम 125 की कीमत: 95,000 रुपये
CNG बाइक में 125cc, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 9.3bhp की पावर और 9.7Nm का टॉर्क देता है। सीट के नीचे 2 किलोग्राम का CNG टैंक और ऊपर 2-लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। यह CNG मोड पर 101 किमी/किग्रा का माइलेज देती है, जबकि पेट्रोल मोड पर घटकर 65 किमी/लीटर रह जाता है। इसकी शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। बढ़ते वेटिंग पीरियड को देखते हुए कंपनी फिलहाल इसे कुछ ही शहरों में बेच रही है।