Page Loader
बजाज फ्रीडम 125 की पिछले महीने हुई रिकॉर्ड बिक्री, जानिए कितने मिले खरीदार 
बजाज फ्रीडम 125 को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था (तस्वीर: बजाज)

बजाज फ्रीडम 125 की पिछले महीने हुई रिकॉर्ड बिक्री, जानिए कितने मिले खरीदार 

Nov 04, 2024
02:38 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज की ओर से लॉन्च की गई दुनिया की पहली CNG बाइक फ्रीडम 125 ने त्योहारी सीजन के चलते पिछले महीने अब तक की सबसे अच्छी मासिक बिक्री दर्ज की है। वाहन डेटा के अनुसार, बजाज फ्रीडम 125 की लॉन्च से लेकर अब तक की 20,942 कुल बिक्री हुई है। इसकी जुलाई में 272, अगस्त में 4,111, सितंबर में 4,937, अक्टूबर में 11,041 और नवंबर के 3 दिनों में 581 बाइक्स बिकी हैं।

बिक्री नेटवर्क 

अब 77 शहरों में बेची जा रही फ्रीडम  

जुलाई में लॉन्च के समय शुरुआत में इसकी बिक्री मजबूत CNG इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले केवल 2 राज्यों- महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू की गई थी। कंपनी ने 15 अगस्त के बाद इसकी बिक्री को देश के 77 कस्बों और शहरों तक बढ़ा दिया, जहां CNG भरने का बुनियादी ढांचा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। पहले 2-3 महीनों में इसका उत्पादन 10,000 के साथ शुरू हुआ और मांग बढ़ने के कारण वित्त वर्ष 2025 के अंत तक 30,000-40,000 तक बढ़ाने की योजना है।

माइलेज 

बाइक इतना देती है माइलेज 

बजाज फ्रीडम 125 को 3 वेरिएंट में उतारा गया, जिसमें 2-लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक और 2 किलाेग्राम का CNG टैंक मिलता है। दोनों ईंधन के साथ यह संयुक्त रूप से 330 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। यह CNG ईंधन पर शहर में 94 किमी/किग्रा और हाइवे पर 126 किमी/किग्रा का माइलेज देती है। दूसरी तरफ पेट्रोल पर शहर में 53.4 किमी/लीटर और हाइवे पर 62.37 किमी/लीटर है। इसकी शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।