Page Loader
बजाज डोमिनार बाइक्स नए नाम से मलेशिया में हुई लॉन्च 
बजाज ने डोमिनार बाइक्स को मलेशिया में मोडेनास डोमिनार के नाम से उतारा है (तस्वीर:बजाज)

बजाज डोमिनार बाइक्स नए नाम से मलेशिया में हुई लॉन्च 

May 10, 2023
07:41 pm

क्या है खबर?

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने मलेशिया ऑटो शो में मेड इन इंडिया डोमिनार 400 और डोमिनार 250 बाइक्स लॉन्च की हैं। कंपनी इन बाइक्स को वहां मोडेनास डोमिनार 400 और 250 के नाम से बेचेगी। बजाज दोपहिया वाहनों को भारत में अपने प्लांट से कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) किट के रूप में निर्यात करेगी। बजाज डोमिनार में नए ब्रांड नाम के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इंजन 

दोनों बाइक्स के पहले जैसा ही दिया गया है पावरट्रेन   

डोमिनार 400 में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से मिलता है जो 8,650rpm पर 39bhp का पावर और 7,000rpm पर 35Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। डोमिनार 250 में 250cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड पावरट्रेन 8,500rpm पर 27bhp का पावर और 6,500rpm पर 23.5Nm पीक टॉर्क देता है। दोनों बाइक्स में ड्यूल-चैनल ABS का फीचर दिया गया है। मलेशिया में डोमिनार 400 और डोमिनार 250 की कीमत क्रमश: 15,797 रिंगिट (करीब 2.90 लाख रुपये) और 13,797 रिंगिट (करीब 2.53 लाख रुपये) है।