Page Loader
बजाज ने भारत में बंद की 3 मोटरसाइकिल, जानिए कौन-से हैं ये मॉडल 
बजाज ने भारत में 3 मोटरसाइकिल बंद कर दी हैं (तस्वीर: बजाज)

बजाज ने भारत में बंद की 3 मोटरसाइकिल, जानिए कौन-से हैं ये मॉडल 

Jan 04, 2025
02:22 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने अपनी 3 मोटरसाइकिल्स को भारतीय बाजार से हटा दिया है। पल्सर F250, प्लेटिना 110 ABS और CT 125X को बेवसाइट से हटाने के साथ डीलर्स ने बुकिंग लेना भी बंद कर दिया है। बजाज पल्सर F250 को 7 महीने पहले कुछ बदलावों के साथ नई सुविधाओं के साथ पेश किया गया था। माना जा रहा है कि इन मॉडल्स की बिक्री कमजोर होने के कारण कंपनी ने यह कदम उठाया है।

#1

बजाज पल्सर F250 की कीमत: 1.51 लाख रुपये

बजाज पल्सर F250 को मई, 2024 में नए बॉडी ग्राफिक्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक अपडेटेड डिजिटल कंसोल के साथ पेश किया गया। मोटरसाइकिल में 3 ABS मोड- रोड, रेन और ऑफ-रोड के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल और ट्रांसमिशन के लिए आगे की तरफ USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट दी गई। इसमें 249.07cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन और 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता था। ब्रेकिंग के लिए दोनों छोर पर ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क मिलते थे और कीमत 1.51 लाख रुपये है।

#2 & 3

बजाज प्लैटिना 110 ABS और CT125X 

बाइक निर्माता ने प्लैटिना 110 के टॉप-स्पेक ABS वेरिएंट को बंद कर दिया है, जबकि ड्रम ब्रेक वाला बेस वेरिएंट अभी भी बिक्री पर है। बजाज प्लैटिना में पावर देने के लिए 115cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता। इसके ABS वेरिएंट की कीमत 71,354 रुपये रही थी। CT125X को CT110X के दमदार वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया था। यह 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया गया। इस दोपहिया वाहन की शुरुआती कीमत 71,354 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रही है।