बजाज की CNG बाइक के लिए नाम ट्रेडमार्क, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक
क्या है खबर?
बजाज ने पिछले दिनों 4 नामों को ट्रेडमार्क कराया है, जिसमें ग्लाइडर, मैराथन, ट्रेकर और फ्रीडम शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से एक नाम का उपयोग CNG मोटरसाइकिल के लिए किया जा सकता है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि कौन-सा नाम CNG बाइक के लिए होगा।
संभावना है कि ग्लाइडर और फ्रीडम में से एक नाम इसके लिए इस्तेमाल हो सकता है, जबकि ट्रेकर 250cc बाइक्स के लिए और मैराथन तिपहिया कमर्शियल वाहन के लिए हो सकता है।
खासियत
CNG बाइक की टेस्टिंग में दिखी झलक
बजाज की CNG बाइक को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो डिजाइन में कम्यूटर बाइक जैसी लगती है। इसमें पेट्रोल टैंक और सीट के नीचे CNG टैंक दिया है।
लेटेस्ट बाइक में बाएं स्विचगियर पर एक नीला स्विच देखा है, जो CNG और पेट्रोल मोड के बीच स्विच करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऊंचा हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट, ग्रैब रेल, बल्ब टर्न इंडिकेटर्स, हैंडगार्ड और इंजन क्रैश गार्ड भी मिलेंगे।
पावरट्रेन
110cc बाइक के बराबर होगी पावर
कंपनी ने आगामी CNG बाइक के पावरट्रेन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन प्रदर्शन के मामले में यह पेट्रोल संचालित 110cc बाइक के बराबर होगी।
सस्पेंशन के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक यूनिट के साथ ब्रेकिंग के लिए फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक सेटअप मिलेगा है। इसके अलावा, अलॉय व्हील और दाहिनी ओर एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है।
दोपहिया वाहन जून तक लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 80,000 (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।