बजाज चेतक की हब मोटर के साथ दिखी झलक, कितनी होगी रेंज?
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के बेस ट्रिम को फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसे हाल ही में एक हब मोटर के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण कंपनी इसे अधिक आकर्षक बनाने जा रही है।
बता दें, कंपनी ने अगस्त में स्कूटर का बेस वेरिएंट बंद कर दिया था और प्रीमियम ट्रिम की कीमत में 22,000 रुपये की कटौती की थी।
डिजाइन
मौजूदा मॉडल के समान होगा डिजाइन
नए बजाज चेतक का डिजाइन मौजूदा जैसा ही होगा, लेकिन लुक पहले से आकर्षक होगा।
इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, DRLs के साथ एक अंडाकार LED हेडलाइट, फुल-मेटल बॉडी पैनल, बड़ा हैंडलबार, फ्लैट फुटबोर्ड, ड्यूल-टोन सीट जैसी सुविधाएं होंगी।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और OTA अपडेट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इसके अलावा हिल होल्ड असिस्ट और रोल-ओवर डिटेक्शन की सुविधा भी होगी। आकार की बात करें तो लंबाई 1,894mm, चौड़ाई 725mm, ऊंचाई 1,132mm और व्हीलबेस 1,330mm है।
पावरट्रेन
सिंगल चार्ज में देगा 108 किलोमीटर की रेंज
आगामी चेतक स्कूटर में स्थायी चुंबक सिंक्रोनस (PMS) आर्किटेक्चर पर आधारित हब मोटर मिलेगी, जिसे एक नए डबल-साइड रियर स्विंगआर्म से रोका गया है।
यह मोटर 2.9kWh क्षमता की बैटरी से जुड़ी होगी, जो 5.63bhp तक का पावर जनरेट करेगी।
यह सेटअप स्कूटर को 60 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ाने में सक्षम होगा और सिंगल चार्ज में 108 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा।
स्कूटर को कंपनी अगले साल 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास कीमत पर उतार सकती है।