बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के दामों में हजारों रुपये का इजाफा, जानें नई कीमत
क्या है खबर?
बजाज ऑटो ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के दामों में इजाफा कर दिया है।
अब इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को 15,000 रुपये तक अधिक का भुगतान करना होगा।
इसका मतलब है कि इसकी कीमत में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत अब 1.15 लाख रुपये हो गई है।
दमदार बैटरी के साथ अच्छी रेंज देने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फीचर्स से विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
जानकारी
कैसा है स्कूटर का लुक?
बता दें कि रेट्रो लुक वाले बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में इंडीकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट सीट, पिलियन ग्रैब रेल, अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट और गोल हेडलाइट लगाई गई है।
इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टच सेंसिटिव स्विच, की लेस स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, लाइटिंग के लिए LED सेटअप और डिजाइनर एलॉय व्हील्स से लैस है।
इतना ही नहीं, बजाज चेतक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए दिए गए कई फीचर्स
कंपनी ने इसमें राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
सुरक्षा के लिए बजाज चेतक के आगे वाले पहिये पर डिस्क ब्रेक और पीछे वाले पहिये पर ड्रम ब्रेक लगे हैं।
साथ ही सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए यह स्कूटर कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस है।
इसके अलावा बजाज चेतक में आगे की तरफ लिंक टाइप फोर्क्स और पीछे की ओर मोनो शॉक यूनिट लगाई गई है।
रेंज
क्या है इसकी रेंज?
बजाज चेतक में एक इलेक्ट्रिक मोटर और 3kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है।
इसकी बैटरी स्कूटर को 5.3bhp की अधिक पावर के साथ-साथ 16Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है।
बता दें कि इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग पांच घंटे का समय लगता है।
इसके साथ ही इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 95 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
जानकारी
क्या है नई कीमतें?
कीमतों में इजाफा होने के बाद अब बजाज चेतक के अर्बन मॉडल की कीमत 1.15 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इसका प्रीमियम मॉडल अब 1.20 लाख रुपये में भारतीय बाजार में उपलब्ध है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरुम हैं।