
टेस्टिंग के दौरान दिखी बजाज निर्मित ट्रायम्फ बाइक, सामने आई ये जानकारी
क्या है खबर?
ब्रिटिश ऑटोमेकर ट्रायम्फ इस साल के अंत में बजाज द्वारा निर्मित एक नई मोटरसाइकिल को पेश करने के लिए तैयार है।
हाल ही में इस बाइक को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे बाइक के डिजाइन और कई नए फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है।
स्पॉट हुई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें एक अपस्वेप्ट ट्विन-टिप एग्जॉस्ट सिस्टम, लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप मिलेंगे।
आइए इस बाइक के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है बाइक का लुक?
अपकमिंग ट्रायम्फ बाइक में स्लोपिंग फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, नक्कल गार्ड्स के साथ हाई-सेट हैंडलबार और सर्कुलर हेडलाइट के साथ-साथ सर्कुलर मिरर दिए गए हैं।
बाइक में फुल-LED लाइटिंग सेटअप, एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, और 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इस बाइक को 19 इंच के अलॉय व्हील के विकल्प में भी पेश किया जा सकता है।
बाइक की फ्यूल कैपेसिटी और वजन के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी
मिल सकता है 350 से 500cc का इंजन
बजाज ऑटो द्वारा बनाई जाने वाली आगामी ट्रायम्फ मोटरबाइक में 350 से 500cc की क्षमता वाला इंजन होना चाहिए। हालांकि, इसके पावर और गियरबॉक्स की जानकारी बाद में सामने आएगी।
सुरक्षा
राइडर के लिए कितनी सुरक्षित बाइक?
राइडर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आगामी ट्रायम्फ बाइक आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस होगी। सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया जाएगा।
बाइक के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एडजस्टेबल मोनो शॉक यूनिट दिया गया है।
कंपनी ने इस बाइक को टूरिंग के लिए बनाया है इसलिए इसके सस्पेंशन को मजबूत रखा गया है।
कीमत
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है बाइक
आगामी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल की कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 2023 की शुरुआत में वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में भी इसे अगले साल ही लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरूआती कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है।
भारत में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड 350 और होंडा की क्रूजर बाइक से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
इसी महीने लॉन्च हुई हैं ट्रायम्फ की स्पेशल एडिशन बाइक्स
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारत में मौजूद अपनी कुछ मॉडल के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है।
कंपनी ने बोनविले रेंज के गोल्ड लाइन एडिशन, रॉकेट 3 और स्ट्रीट ट्विन के स्पेशल एडिशन सहित कुल पांच मॉडल को लॉन्च किया है।
स्पेशल एडिशन वाली सभी दोपहिया वाहनों में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, लेकिन इनके अन्य फीचर्स मानक वेरिएंट के ही समान हैं। ये सभी बाइक्स केवल एक साल के लिए उपलब्ध होंगी।