अगस्त में बजाज ऑटो की बिक्री में बढ़ोतरी, घरेलू बाजार में 49 प्रतिशत बढ़ी सेल्स
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी अगस्त, 2022 में की गई बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं। पिछले महीने कंपनी घरेलू बाजार में कुल 2,56,755 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही है, जो अगस्त, 2021 में बेची गई 1,72,755 यूनिट्स की तुलना में 49 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, वाहनों के निर्यात में लगभग 28 प्रतिशत की कमी आई है। आइये, कंपनी की पूरी सेल्स रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।
अगस्त में में कैसी रही दोपहिया वाहनों की बिक्री?
अगस्त 2022 में बजाज ऑटो के दोपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज ऑटो को अपनी बाइक्स और स्कूटर्स की बिक्री पर 48 प्रतिशत का फायदा हुआ है। कंपनी ने पिछले महीने में कुल 2,33,838 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जो अगस्त, 2021 में 1,57,971 यूनिट्स थीं। वहीं, पिछले महीने कंपनी ने 22,917 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल बेची गईं 14,624 यूनिट्स की तुलना में 57 प्रतिशत अधिक हैं।
दोपहिया वाहनों के निर्यात में हुआ है नुकसान
निर्यात की बात करें तो पिछले महीने कंपनी 1,21,787 दोपहिया वाहनों को दूसरे देशों में भेजने में सफल रही है। हालांकि, यह आंकड़ा अगस्त, 2021 की तुलना में 32 प्रतिशत कम है। पिछले साल कंपनी ने 1,80,339 यूनिट्स निर्यात किया था। कमर्शियल वाहनों के निर्यात पर कंपनी को 13 प्रतिशत का फायदा हुआ है। पिछले महीने कंपनी ने 23,053 वाहनों को दूसरे देशों में भेजा था। एक साल पहले यह आंकड़ा 20,336 यूनिट्स था।
जुलाई में कैसी थी कंपनी के वाहनों की बिक्री?
इसी साल जुलाई में कंपनी ने कुल 3,15,054 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। हालांकि, जुलाई 2021 की तुलना में कंपनी को पांच प्रतिशत नुकसान हुआ था। इस दौरान कंपनी ने देश में 1,64,384 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। वहीं, लगभग 1.50 लाख वाहनों को दूसरे देशों में भेजा था। देश में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में कंपनी को जबरदस्त 68 प्रतिशत का फायदा हुआ था। जुलाई में कंपनी ने 18,572 कमर्शियल वाहनों की बिक्री भारत में की थी।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को लेकर कंपनी की योजना
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में अपने लाइनअप को बढ़ाने के लिए बजाज लगातार काम कर रही है। कंपनी KTM के साथ मिलकर हाई परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले तीन से पांच सालों तक हर साल एक नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करेगी। गौर करने वाली बात है कि सभी नए दोपहिया वाहन चेतक सब-ब्रांड के अंतर्गत लाए जाएंगे। बजाज अगले साल से सालाना 50,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने की भी योजना बना रही है।