अब नहीं मिलेगी बजाज पल्सर 180, कंपनी ने बंद किया उत्पादन
अगर आप पल्सर लवर हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। दिग्गज बाइक निर्माता बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर 180 को बंद कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इसे वेबसाइट से हटा दिया है और बाइक का उत्पादन भी बंद कर दिया है। कंपनी ने मोटरसाइकिल को लाइनअप से हटाने के कारण की जानकारी अभी तक नहीं दी है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे है कि मांग कम होने के कारण कंपनी ने ऐसा किया है।
कैसा है बाइक का डिजाइन?
2001 में लॉन्च हुई बजाज पल्सर 180 को एक पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक पिलर ग्रैब रेल और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। बाइक में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप, LED टेललाइट और अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं। यह बाइक 12 लीटर पेट्रोल स्टोर कर सकती है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 177mm है और वजन करीब 151 किलोग्राम है।
178.6cc इंजन के साथ आती थी बाइक
पावरट्रेन की बात करें तो पल्सर 180 में 178.6cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर DTSi इंजन मिलता है, जो अधिकतम 16.78hp की पावर और 14.52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो बाइक की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे है और एक लीटर पेट्रोल में यह 35 से 40 किलोमीटर का माइलेज देती है।
इन फीचर्स से लैस है बाइक
राइडर की सुरक्षा और बजाज पल्सर 180 को ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए इसमें सिंगल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह सेटअप इतना आरामदायक है कि लंबी यात्रा के दौरान भी राइडर को थकान नहीं होती।
क्या है इस बाइक की कीमत?
उत्पादन बंद किये जाने से पहले भारत में बजाज पल्सर 180 की कीमत 1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही। उम्मीद की जा रही है कि बजाज जल्द ही एक नए उत्पाद को पेश करेगी और सेगमेंट में इसे पल्सर N160 और N250 के बीच रखा जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि बजाज भारत में पल्सर लाइनअप के तहत कुल नौ बाइक्स- पल्सर N160, N250, 250, NS160, RS200, NS200, 150, NS125 और पल्सर 125 की बिक्री करती है। वहीं, KTM के साथ मिलकर कंपनी हाई परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स लाने की तैयारी कर रही है। साथ ही कंपनी अगले तीन से पांच सालों तक हर साल एक नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करेगी। गौर करने वाली बात है कि सभी नए दोपहिया वाहन चेतक सब-ब्रांड के अंतर्गत लाए जाएंगे।