बजाज और TVS की बिक्री में गिरावट, देखें नवंबर में कैसी रही इनकी सेल्स रिपोर्ट
देश की दो बड़ी दो-पहिया निर्माता कंपनियां बजाज ऑटो और TVS मोटर ने अपने नवंबर, 2021 में की गई बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं। बीते महीने TVS मोटर ने कुल 2,72,693 यूनिट्स, जबकि बजाज ने कुल 379,276 यूनिट्स की बिक्री की है। इस तरह TVS मोटर को नवंबर में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत और बजाज ऑटो को 10 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। नीचे देखें नवंबर महीने की इनकी पूरी सेल्स रिपोर्ट।
कैसी रही TVS मोटर की नवंबर में बिक्री?
TVS मोटर ने नवंबर, 2021 में कुल 2,72,693 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। अगर पिछले साल से इसकी तुलना की जाए तो यह आंकड़ा 3,22,709 यूनिट्स का था। इस तरह कंपनी को सालाना आधार पर लगभग 15 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। वहीं, इस साल अक्टूबर की तुलना में कंपनी ने नवंबर में 82,340 यूनिट्स कम बेची। इस तरह महीने-दर-महीने की सेल में TVS मोटर को नुकसान उठाना पड़ा है।
बजाज ने की कितनी यूनिट्स की सेल?
नवंबर में बजाज ऑटो ने भी बिक्री में गिरावट दर्ज की है। रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज ऑटो को अपनी कुल बिक्री पर 10 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। कंपनी ने नवंबर, 2021 में कुल 379,276 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल के नवंबर में 4,22, 240 यूनिट्स थी। टू-व्हीलर्स सेल में भी कंपनी को पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। कंपनी ने इस साल नवंबर में 3,38,473 यूनिट्स बेची हैं।
वाहनों की घरेलू बिक्री में रहा इस तरह का असर
वाहनों की घरेलू बिक्री की बात की जाए तो इसमें दोनों ही कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा है। 20 प्रतिशत की कम सेल के साथ बजाज ने घरेलू बाजार में कुल 1,58,755 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, पिछले साल ये बिक्री 1,98,933 यूनिट्स की थी। TVS मोटर ने नवंबर में कुल 1,75,940 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की, जो नवंबर, 2020 में 2,47,789 यूनिट्स थी। इस तरह इस साल घरेलू बिक्री में कंपनी को 29 प्रतिशत का नुकसान हुआ।
वाहनों के निर्यात में देखी गई बढ़त
TVS मोटर ने नवंबर, 2021 में वाहनों के निर्यात में शानदार 30 प्रतिशत की बढ़त ली है। नवंबर में कंपनी ने कुल 96,000 यूनिट्स वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले साल इसी दौरान 74,074 यूनिट्स थी। वहीं, बजाज ऑटो ने इस साल नवंबर में कंपनी ने कुल 2,20 521 यूनिट्स का निर्यात किया, जिससे कंपनी को निर्यात में महज 1 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 2,23,307 यूनिट्स का था।