जुलाई में बजाज और TVS में से किसकी बिक्री रही ज्यादा? देखिये इनकी सेल्स रिपोर्ट
देश की दो बड़ी कंपनियों बजाज ऑटो और TVS मोटर ने अपने जुलाई 2021 में की गई बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं। बीते महीने TVS मोटर ने कुल 2,78,855 यूनिट्स, जबकि बजाज ने कुल 3,69,116 यूनिट्स की बिक्री की है। इस तरह TVS मोटर ने जुलाई में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत और बजाज ऑटो ने 44 प्रतिशत की बंपर बढ़त हासिल की है। नीचे देखें इनकी पूरी सेल्स रिपोर्ट।
कैसी रही TVS मोटर की जुलाई में सेल?
TVS मोटर ने जुलाई 2021 में कुल 2,78,855 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। अगर पिछले साल से इसकी तुलना की जाए तो यह आंकड़ा 2,52,744 यूनिट्स का था। इस तरह कंपनी को सालाना आधार पर लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, जून की तुलना में कंपनी ने जुलाई में 858 यूनिट्स अधिक बेची। इस तरह महीने-दर-महीने की सेल में TVS मोटर को 10.70 प्रतिशत की बढ़त मिली है।
जुलाई में बजाज को मिला इतना फायदा
जुलाई में बजाज ऑटो ने भी भारी बिक्री दर्ज की है। रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज ऑटो ने अपनी कुल बिक्री पर 44 प्रतिशत की बंपर बढ़त हासिल की है। कंपनी ने जुलाई, 2021 में कुल 3,69,116 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल के जुलाई से 1,13,284 यूनिट्स अधिक हैं। तब बजाज ने 2,55,832 यूनिट्स की बिक्री की थी। मोटरसाइकिल सेल में भी कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 39 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 3,30,569 यूनिट्स बेची हैं।
वाहनों की घरेलू बिक्री में रहा इस तरह का असर
वाहनों की घरेलू बिक्री की बात की जाए तो इसमें भी बजाज ने बाजी मारी है। पांच प्रतिशत की अधिक सेल के साथ बजाज ने घरेलू बाजार में कुल 1,67,273 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, पिछले साल ये बिक्री 1,58,976 यूनिट्स की थी। TVS मोटर ने जुलाई में कुल 1,75,169 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की, जो जुलाई 2020 में 1,89,647 यूनिट्स थी। इस तरह इस साल घरेलू बिक्री में कंपनी को 7.63 प्रतिशत का नुकसान हुआ।
वाहनों के निर्यात में भी देखी गई बढ़त
बजाज ऑटो ने जुलाई 2021 में वाहनों के निर्यात में लगभग दोगुनी वृद्धि की है। जुलाई में कंपनी ने कुल 201,84 यूनिट्स वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले साल इसी दौरान 96,856 यूनिट्स था। वहीं, TVS मोटर ने अपनी जुलाई 2021 सेल रिपोर्ट में कहा कि इस साल जुलाई में कंपनी ने कुल 103,133 यूनिट्स का निर्यात किया, जिससे कंपनी को 65 प्रतिशत की निर्यात वृद्धि मिली। पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 62,389 यूनिट्स का था।