Page Loader
पिछले महीने बजाज ऑटो और सुजुकी ने बेचे खूब वाहन, देखें बिक्री के आंकड़े

पिछले महीने बजाज ऑटो और सुजुकी ने बेचे खूब वाहन, देखें बिक्री के आंकड़े

May 04, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प और रॉयल एनफील्ड के बाद अब सुजुकी और बजाज ऑटो ने भी अप्रैल, 2021 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। बजाज ऑटो ने पिछले साल अप्रैल की अपेक्षा इस साल अप्रैल में अधिक यूनिट्स का निर्यात किया है। हालांकि, मार्च की अपेक्षा बिक्री कम की है। वहीं, सुजुकी ने मार्च, 2021 के मुकाबले अपनी बिक्री में अप्रैल में बढ़ोतरी की है। दोनों कंपनियों की अप्रैल की सेल रिपोर्ट्स विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।

बजाज ऑटो

बजाज ऑटो ने पिछले महीने बेचे इतने वाहन

बजाज ऑटो ने पिछले महीने 3,88,016 वाहनों की बिक्री की है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने एक भी यूनिट नहीं बेची थी क्योंकि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा था। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 37,878 वाहनों की निर्यात किया था। अप्रैल, 2021 में कंपनी ने 3,48,173 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जिसमें 1,26,570 घरेलू बाजार में बिके और 2,21,603 यूनिट्स का निर्यात हुआ। कंपनी ने अप्रैल, 2020 में 32,009 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया था।

बिक्री

कंपनी ने बेचे इतने कमर्शियल वाहन

इसके अलावा कंपनी ने पिछले महीने कुल 39,843 कमर्शियल वाहन बेचे हैं, जिसमें 7,901 घरेलू बाजार में और 31,942 यूनिट्स का निर्यात हुआ है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 5,869 कमर्शियल वाहनों का निर्यात किया था। हालांकि, घरेलू बाजार में एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हुई थी। इस प्रकार दोपहिया और कमर्शियल दोनों वाहनों की बिक्री मिलकार कंपनी ने अप्रैल, 2021 में घरेलू बाजार में कुल 1,34,471 यूनिट्स बेची और 2,53,545 यूनिट्स का निर्यात किया है।

बिक्री

बजाज ने मार्च में बेचे थे इतने वाहन

अगर हम बजाज ऑटो के मार्च में बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो कंपनी ने मार्च में कुल 3,69,448 वाहनों की बिक्री की थी। इसमें 1,98,551 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई है। वहीं, कंपनी ने मार्च में कुल 3,30,133 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। इसके अलावा मार्च में कंपनी ने 39,315 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की थी। साथ ही बजाज ऑटो ने मार्च में कुल 1,70,897 यूनिट्स का निर्यात किया था।

सुजुकी

सुजुकी की बिक्री भी बढ़ी

सुजुकी ने मार्च की अपेक्षा अप्रैल में अधिक वाहनों की बिक्री की है। इसकी बिक्री के आंकड़ों की तुलना पिछले साल अप्रैल में हुई बिक्री से नहीं कर सकते है क्योंकि पिछले साल इस समय पूरे देश में लॉकडाउन लगा था और कंपनी ने एक भी यूनिट नहीं बेची थी। पिछले महीने कंपनी ने 77,849 वाहनों की बिक्री की। यह मार्च में हुई बिक्री से 11.31 प्रतिशत अधिक है। मार्च में कुल 69,942 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

बिक्री

निर्यात में भी हुआ इजाफा

वहीं, कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 63,879 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जो मार्च में हुई 60,222 दोपहिया वाहनों की बिक्री से 6.07 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा अगर हम निर्यात की बात करें तो पिछले महीने कंपनी ने कुल 13,970 यूनिट्स का निर्यात किया है। यह भी मार्च में हुए निर्यात से 43.72 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि मार्च में कंपनी ने कुल 9,720 यूनिट्स का निर्यात किया था।