पिछले महीने किस कंपनी ने बेची कितनी कारें, कैसी हुई बिक्री? जानिये
कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन हटने के बाद अब ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। यही कारण है कि साल 2021 की शुरुआत में ही ऑटो कंपनियों ने काफी अच्छी बिक्री की है। होंडा से लेकर टाटा, MG मोटर्स, टोयोटो और हुंडई तक कई ऑटो कंपनियों ने अपनी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले इजाफा दर्ज किया है। सभी ऑटो कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट्स जानने के लिए विस्तार से नीचे पढ़ें।
होंडा की बिक्री में हुआ 114 प्रतिशत का इजाफा
होंडा ने इस साल जनवरी में घरेलू बाजार में कुल 11,319 कारों की बिक्री की है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 5,299 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसका मतलब इस साल कंपनी की बिक्री में 114 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसके अलावा निर्यात में भी कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। जनवरी, 2020 में कंपनी ने 182 यूनिट्स का निर्यात और इस साल के पहले महीने में होंडा ने 1,233 यूनिट्स का निर्यात किया है।
हुंडई की बिक्री में हुई 23.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी
हुंडई मोटर इंडिया के अनुसार इस साल कंपनी ने बिक्री में 23.8 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। जनवरी, 2021 में हुंडई की कुल 60,105 कारें बिकी हैं, जिसमें से 52,005 कारें घरेलू बाजार में बिकी और 8,100 कारों का निर्यात हुआ। वहीं, पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 42,002 यूनिट्स की बिक्री की थी और 10,000 यूनिट्स का निर्यात किया था। इसका मतलब घरेलू बाजार में इस बार इजाफा और निर्यात में गिरावट आई है।
MG मोटर्स की बिकी कितनी यूनिट्स?
MG मोटर्स ने घोषणा कर बताया कि जनवरी, 2021 में उसने 3,602 यूनिट्स बेची हैं। इस साल कंपनी की बिक्री में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल जनवरी में कंपनी ने कुल 3,130 कारों की बिक्री की थी। अभी हाल ही में कंपनी ने हेक्टर का नया वेरिएंट पेश किया है। इस कारण कंपनी इस साल अपनी बिक्री में अधिक इजाफा करने की भी उम्मीद कर रही है।
टोयोटा और टाटा की बिक्री में भी हुआ इजाफा
इस साल की शुरुआत टोयोटा के लिए भी काफी अच्छी रही है। जनवरी, 2021 में कंपनी ने कुल 11,126 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले साल की तुलना में इस साल इसकी बिक्री में 92 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी, 2020 में कंपनी की केवल 5,804 यूनिट्स ही बिकी थी। वहीं, टाटा ने इस साल जनवरी में 26,980 यूनिट्स बेची हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल 94 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
इन कंपनियों की बिक्री में भी हुआ इजाफा
इनके अलावा महिंद्रा ने पिछले महीने 20,498 कारें बेची हैं। इस साल इसकी बिक्री 5 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं, किआ की जनवरी, 2021 में 19,056 यूनिट्स बिकी हैं। पिछले साल 15,450 कारें बिकी थी। इस बार इसकी बिक्री में 23 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही रेनो ने पिछले साल के मुकाबले 5 प्रतिशत अधिक 8,209 कारें बेची हैं। निसान ने इस साल 4,527 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले साल इसकी 1,413 कारें बिकी थी।