ऑडी RS Q8 फेसलिफ्ट बनाम लेम्बोर्गिनी उरुस SE: दोनों में कौन-सी है पैसा वसूल?
क्या है खबर?
जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने पिछले दिनों भारत में अपनी नई RS Q8 परफॉर्मेंस फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। नई ऑडी RS Q8 का 6 महीने के लिए आवंटित किया गया पहला बैच बिक चुका है।
इस परफॉर्मेंस कार को नए लुक और दमदार इंजन के साथ पेश किया है। यह भारतीय बाजार में लेम्बोर्गिनी उरुस SE से मुकाबला करेगी।
कार की तुलना से समझते हैं दोनों में से कौन-सी गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प है।
लुक
ऐसा है दोनों गाड़ियों का लुक
ऑडी RS Q8 फेसलिफ्ट में कूपे जैसी छत, हनीकॉम्ब पैटर्न जाल, गहरे रंग के LED हेडलैंप, स्मूथ LED DRL के साथ नई ब्लैक-आउट ग्रिल मिलती है।
स्पोर्टी टच देने के लिए ब्लैक-आउट 23-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ नई OLED टेललाइट्स और रियर डिफ्यूजर दिया है।
दूसरी तरफ लेम्बोर्गिनी उरुस SE में नोज तक फैला बोनट, आक्रामक ग्रिल असेंबली, पतले LED मैट्रिक्स हेडलैंप, पीछे Y-आकार की LED टेललाइट्स को जोड़ने वाले कंट्रास्टिंग ट्रिम के साथ नया टेलगेट मिलता है।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस है दोनों लग्जरी कारें
नई RS Q8 में स्पोर्टी फ्रंट सीट्स, अलकेन्टारा लेदर अपहोल्स्ट्री, कंट्रास्ट स्टिचिंग, डैशबोर्ड पर ग्लॉस-ब्लैक फिनिश, स्टीयरिंग व्हील पर अलकेन्टारा फिनिश, गियर नॉब, डोर पैनल शामिल हैं।
लेटेस्ट कार ड्यूल स्क्रीन सेटअप वायरलेस चार्जिंग, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ से लैस है।
दूसरी तरफ लेम्बोर्गिनी कार में डैशबोर्ड पर त्रि-आयामी पैनल, नए AC वेंट और सीट मिलती हैं।
इसमें 12.3-इंच की सेंट्रल टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड और वेंटिलेटेड सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ मिलती है।
इंजन
दमदार इंजन से लैस है गाड़ियां
ऑडी RS Q8 में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन (631bhp/850Nm) और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
यह सेटअप इसे केवल 3.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में मदद करता है और अधिकतम गति 305 किमी/घंटा है।
दूसरी तरफ उरुस SE में प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम से लैस 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन (800hp/950Nm) और 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।
यह लग्जरी कार 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और अधिकतम गति 312 किमी/घंटा है।
कीमत
किफायती है ऑडी की गाड़ी
नई ऑडी RS Q8 की कीमत 2.49 करोड़ रुपये से शुरू होती है, जबकि लेम्बोर्गिनी उरुस SE की 4.57 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।
फीचर और रफ्तार के मामले में ऑडी की नई परफॉर्मेंस कार लेम्बोर्गिनी उरुस की टक्कर में है। ऐसे में किफायती विकल्प होने के कारण हमारा वोट ऑडी RS Q8 को जाता है।
इंजन में प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम चाहने वालों के लिए उरुस SE सही विकल्प हो सकता है, जो 60 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज भी देती है।