ऑडी RS Q8 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने आज (17 फरवरी) भारतीय बाजार में अपनी नई RS Q8 फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। नई ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस को नए लुक और दमदार इंजन के साथ पेश किया गया है।
इसमें V8 इंजन मिलता है, जो केवल 3.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में मदद करता है और इसकी अधिकतम गति 305 किमी/घंटा है।
यह भारत में लेम्बोर्गिनी उरुस SE और पोर्श केयेन GTS जैसी लग्जरी कारों को टक्कर देगी।
लुक
ऐसा है लग्जरी कार का लुक
RS Q8 फेसलिफ्ट के डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया है, जिसमें कूपे जैसी छत, हनीकॉम्ब पैटर्न जाल, गहरे रंग के LED हेडलैंप, स्मूथ LED DRL के साथ नई ब्लैक-आउट ग्रिल मिलती है।
लग्जरी कार को स्पोर्टी टच देने के लिए पूरी तरह से ब्लैक-आउट 23-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ नई OLED टेललाइट्स और रियर डिफ्यूजर दिया गया है।
केबिन में स्पोर्टी फ्रंट सीट्स, अलकेन्टारा लेदर अपहोल्स्ट्री, कंट्रास्ट स्टिचिंग और स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील सहित RS मॉडल्स जैसे बदलाव मिलते हैं।
फीचर
इन फीचर्स से लैस है नई RS Q8
लेटेस्ट कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल स्क्रीन सेटअप पहले जैसा ही है। इंफोटेनमेंट स्क्रीन और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन के लिए एक डिस्प्ले सेंट्रल कंसोल पर दी गई है।
वर्चुअल कॉकपिट अच्छे ग्राफिक्स के साथ सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करता है। स्पोर्टी टच के लिए डैशबोर्ड पर ग्लॉस-ब्लैक फिनिश, स्टीयरिंग व्हील पर अलकेन्टारा फिनिश, गियर नॉब, डोर पैनल शामिल हैं।
इसमें वायरलेस चार्जिंग, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड टेलगेट से लैस है।
कीमत
इतनी है गाड़ी की कीमत
ऑडी RS Q8 को पावर देने के लिए 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 631bhp की पावर और 850Nm का टॉर्क पैदा करता है।
यह पिछले मॉडल की तुलना में 40bhp और 50Nm अधिक है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
मॉडल को एक एडाप्टिव एयर सस्पेंशन और एक्टिव रोल स्टेबलाइजेशन से लैस किया है। इस गाड़ी की कीमत 2.49 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है।