ऑडी ने साल की पहली छमाही में दर्ज की 97 फीसदी की बढ़त, बेची 3,474 यूनिट्स
लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने साल की पहली छमाही बिक्री में शानदार उछाल हासिल किया है। ऑडी इंडिया ने सोमवार बताया कि उसने इस साल जनवरी-जून के दौरान देश में 3,474 यूनिट्स कार की बिक्री की है, जो पिछले साल इस अवधि के दौरान 1,765 यूनिट्स रही थी। इस प्रकार कंपनी ने सालाना आधार पर पहली छमाही में 97 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इसमें ऑडी Q3, Q3 स्पोर्टबैक, Q5, A4 और A6 जैसे मॉडल्स की भागीदारी रही है।
कंपनी जल्द लॉन्च करेगी Q8 e-ट्रॉन
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "आपूर्ति चुनौतियों और बढ़ती इनपुट लागत के बावजूद, साल की पहली छमाही में हमारे प्रदर्शन ने साल की सफल दूसरी छमाही की नींव रखी है।" बता दें, देश में लग्जरी कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी आने वाले समय में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना पर काम कर रही है। इसी के तहत इस साल की दूसरी छमाही में कंपनी की ऑडी Q8 e-ट्रॉन लॉन्च की तैयारी है।