ऑडी Q8 e-ट्रॉन और Q8 e-ट्रॉन स्पोर्टबैक 18 अगस्त को होगी लॉन्च
लग्जरी कार निर्माता ऑडी की Q8 e-ट्रॉन और Q8 e-ट्रॉन स्पोर्टबैक 18 अगस्त को भारत में लॉन्च होंगी। ये दोनों कारें मूल रूप से एक ही मॉडल हैं, लेकिन स्पोर्टबैक में एक स्वेप्टबैक रूफलाइन दी गई है जो इसे बेहतर माइलेज देने में सहायता करती है। ऑडी Q8 e-ट्रॉन देश में जर्मन कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार ऑडी e-ट्रॉन की जगह लेगी। कंपनी ने इस EV में परफोर्मेंस, रेंज और चार्जिंग समय में काफी सुधार का दावा किया है।
इन फीचर्स से लैस होगा Q8 e-ट्रॉन का केबिन
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन में एक ब्लैक-आउट ग्रिल, एक नया मोनोक्रोम 2D 'ऑडी' लोगो, दोनों तरफ बड़े एयर इनटेक के साथ अपडेटेड बंपर मिलेगा। इसका केबिन 16-स्पीकर और ओल्फसेन साउंड सिस्टम, मसाज और मेमोरी फंक्शन के साथ वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 10.1-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स से लैस है। यह 114kWh बैटरी पैक के साथ आएगी, जो सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देगी और इसकी शुरुआती कीमत 1.10 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।