
2021 में अब नहीं खरीद पाएंगे ऑडी Q5 फेसलिफ्ट, जानिए वजह
क्या है खबर?
ऑटोमेकर ऑडी ने इस भारतीय बाजार में अपनी Q5 SUV के फेसलिफ्टेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। लेकिन अगर आप इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है क्योंकि कंपनी की यह कार भारत में सोल्ड आउट हो चुकी है।
ऑडी को भारत में अपनी इस कार के लिए 100 बुकिंग प्राप्त हुई है और अब इसकी बुकिंग अगले साल शुरू होगी।
ऑडी ने इस कार की डिलीवरी को भी शुरू कर दिया है।
असेंबली
शुरू हो चुकी है कार की लोकल असेंबली
भारत में ऑडी की मिड-साइज Q5 SUV बेस्टसेलर हुआ करती थी और इसलिए ब्रांड ने इसे और अधिक आकर्षक फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
BS6-रेडी टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ लॉन्च हुई यह कार भारत में कम्पलीट नॉक डाउन (CKD) यूनिट के रूप में आई है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लांट में इस SUV की लोकल असेंबली शुरू चुकी है।
डिजाइन
आकर्षक लुक के साथ लॉन्च हुई है कार
कार के डिजाइन की बात करें तो फेसलिफ्टेड ऑडी Q5 में बड़ा ब्लैक-आउट ग्रिल, स्कल्प्टेड बोनट, डिजाइन किया गया एयर डैम और स्लीक हेडलैंप के साथ एक स्पोर्टी लुक प्रदान किया गया है।
कार के किनारों पर रूफ रेल्स, बॉडी-कलर्ड ORVM और डिजाइनर व्हील्स दिए गए हैं।
आपको बता दें कि कार के पिछले हिस्से पर रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, स्टाइलिश टेललैंप और विंडो वाइपर उपलब्ध है जो इसे और बेहतरीन लुक प्रदान करते हैं।
इंजन
2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आई है कार
ऑडी Q5 फेसलिफ्ट में BS6-अनुपालन वाले 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपलब्ध होगा यह इंजन 245hp की पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच आटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह मात्र छह सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और 218 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है ।
कार एक लीटर पेट्रोल में नौ किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है।
जानकारी
ऑडी Q5 फेसलिफ्ट की कीमत
भारत में ऑडी Q5 फेसलिफ्ट के प्रीमियम प्लस मॉडल की कीमत 58.93 लाख, जबकि टेक्नोलॉजी वेरिएंट की कीमत 63.77 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLC और लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट से होगा।