इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में ऑडी ई-ट्रॉन की उपलब्धि, बनी '2022 ग्रीन कार ऑफ द ईयर'
भारत में चल रहे इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) इवेंट के 17वें एडिशन में ऑल-इलेक्ट्रिक ऑडी ई-ट्रॉन को ICOTY द्वारा 2022 ग्रीन कार अवार्ड के विजेता के रूप में घोषित किया गया है। ऑडी ई-ट्रॉन को विभिन्न सेगमेंट में कुल 104 अंक दिए गए। विजेता मॉडल को भारत में जुलाई, 2021 में लॉन्च किया गया था। इस रेस में दूसरे स्थान पर जगुआर आई-पेस रही, जबकि तीसरा स्थान ऑडी ई-ट्रॉन GT को मिला है।
ये मॉडल्स थे फाइनलिस्ट
शॉर्टलिस्ट किए गए फाइनलिस्ट में कुल पांच दावेदारों ने जूरी राउंड में अपनी जगह बनाई, जिसमें पोर्शे टेक्कन, ऑडी ई-ट्रॉन GT, जगुआर आई-पेस, ऑडी ई-ट्रॉन और टाटा टिगोर EV शामिल थें। वहीं, नेक्सन EV ने ICOTY 2021 का ग्रीन कार अवार्ड जीता है।
ई-ट्रॉन में मिलते हैं ये फीचर्स
ऑडी की ई-ट्रॉन तीन वेरिएंट्स ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 विकल्प में उपलब्ध है। इनमें मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल, नैरो मैट्रिक्स हेडलैंप्स, बड़े रैप अराउंड टेललाइट और चौड़े एयर डैम दिए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक ऑउट बी पिलर्स, सामने के तरफ फेंडर में चार्जिंग पोर्ट और डिजाइनर मल्टी स्पोक्ड अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। साथ ही इस कार के दोनों तरफ कैमरे भी दिए गए हैं जिससे डिस्प्ले पर लाइव फीड दिखता है।
दमदार बैटरी रेंज के साथ आती है ई-ट्रॉन
ऑडी ई-ट्रॉन 50 में 71 किलोवाट की बैटरी दी गई है, जिसकी कुल ड्राइविंग रेंज 379 किलोमीटर है, जबकि ऑडी ई-ट्रॉन 55 में 95 किलोवाट की बैटरी दी गई है जिसकी कुल ड्राइविंग रेंज 484 किलोमीटर की है। दूसरी तरफ ई-ट्रॉन स्पोर्ट्स 308 हॉर्सपावर की क्षमता से 540Nm का टॉर्क और 402 हॉर्सपावर की क्षमता से 664Nm का टॉर्क जनरेट करती है। तीनों कारों में अडैप्टिव एयर सस्पेंशन, ऑल व्हील ड्राइव और आधुनिक स्टेयरिंग की सुविधा दी गई है।
लंबी केबिन फीचर्स लिस्ट के साथ ये है कीमत
ऑडी ने ई-ट्रॉन कार को कई सुविधाओं से लैस 5-सीटर केबिन दिया है, जिसमें पैनारोमिक सनरूफ, ऐबिएंट लाइटिंग, 4-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, काउंटर्ड सीट और मल्टीफंक्शनल स्टेयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑडी वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंट्रोल और दो टचस्क्रीन पैनल, जिसमें कि 8.8 यूनिट के उपर 10.1 इंच का डिस्प्ले भी दिया गया है। ऑडी ई-ट्रॉन की शुरुआती कीमत 1.0 करोड़ रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 1.18 करोड़ रुपये तक जाती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कार सेगमेंट में महिंद्रा XUV700 ने भी इंडियन कार ऑफ द ईयर 2022 का खिताब जीता है। फाइनल राउंड में कुल 11 दावेदारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसमें पॉइंटर सिस्टम के आधार पर महिंद्रा XUV700 ने 101 अंकों के साथ इंडियन कार ऑफ द ईयर 2022 का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। इसमें फॉक्सवैगन टाइगुन 89 अंक के साथ उपविजेता और टाटा पंच 71 अंक के सह तीसरे स्थान पर रही।