ऑडी और पोर्शे ने भारत में जारी किया रिकॉल, इन गाड़ियों को वापस बुलाया
लग्जरी कार निर्माता पोर्शे ने भारतीय बाजार में अपनी टायकन के लिए रिकॉल जारी किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक सेडान की 176 से अधिक गाड़ियां शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर, 2019 से 4 मार्च, 2024 के बीच निर्मित मॉडल्स में बैटरी सेल या मॉड्यूल के सप्लायर में संभावित खराबी सामने आई है। हालांकि, अभी तक कार निर्माता की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
समस्या के कारण गाड़ियों में बना हुआ यह खतरा
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार, रिकॉल किए गए मॉडल्स में खराब बैटरी मॉड्यूल सप्लायर सिस्टम के कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है और थर्मल थ्रॉटलिंग के बाद गाड़ी में आग भी लग सकती है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द इस समस्या को ग्राहकों से बिना कोई शुल्क लिए ठीक करेगी। संबंधित मॉडल्स के मालिकों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पोर्श के अधिकृत डीलरशिप से संपर्क करें।
ऑडी की गाड़ियों में भी आई यह समस्या
SIAM की रिपोर्ट के अनुसार, ऑडी ने भी अपनी ई-ट्रॉन GT और RS GT ई-ट्रॉन को वापस बुलाया गया है। इसके तहत 9 जनवरी, 2020 से 16 फरवरी, 2024 के बीच बनी कुल 31 गाड़ियों को रिकॉल किया गया है। जानकारी के अनुसार, हाई-वोल्टेज बैटरी के अलग-अलग सेल मॉड्यूल में तकनीकी खराबी का पता चला है। इसके कारण हाई-वोल्टेज बैटरी ज्यादा गरम हो सकती है, जिससे आग लगने का गंभीर खतरा पैदा हो सकता है।