एथर बढ़ाएगी रिज्टा फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन, शुरू हुई डिलीवरी
एथर एनर्जी अपने फैमिली स्कूटर रिज्टा का उत्पादन बढ़ाने जा रही है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) तरुण मेहता ने इसकी घोषणा की है। कंपनी यह कदम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग और समय पर डिलीवरी करने के लिए उठा रही है। हाल ही में इसकी डिलीवरी शुरू की है और एक दिन में 1,000 स्कूटर वितरित किए, जिनमें से 501 महाराष्ट्र में और बाकी इंदौर, जयपुर और दक्षिणी क्षेत्र में भेजे गए।
रिज्टा में मिलते हैं ये खास फीचर
एथर रिज्टा को आकर्षक डिजाइन में बड़ी सीट के साथ पेश किया गया है, जिसमें TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन क्नेक्टिविटी जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा 12-इंच के अलॉय व्हील के साथ सेफ्टी के लिए पार्क असिस्ट और ऑटो हिल का फीचर भी दिया है। यह स्मार्टइको और जिप 2 ड्राइविंग मोड के साथ आता है, जिन्हें आप अपनी पसंद और ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से चुन सकते हैं।
स्कूटर देता है 159 किलोमीटर की रेंज
रिज्टा स्कूटर को S और Z वेरिएंट में उतारा गया है, जो 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी पैक से लैस हैं। ये बैटरी क्रमश: 123 और 159 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसमें PMS इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 3.7 सेकेंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है। इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की कीमत 1.1 लाख रुपये से शुरू होकर 1.45 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।