एथर का फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा रिज्टा, जल्द देगा दस्तक
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी अपनी 450 लाइनअप को पूरा करने के लिए एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है। कंपनी ने अब इस आगामी स्कूटर के नाम का खुलासा कर दिया है। रिज्टा नामक इस स्कूटर को कंपनी ने पहली बार टीज किया है, जिसमें डिजाइन की झलक मिलती है। यह एथर की स्पोर्टी 450 लाइनअप की तुलना में फैमिली TVS i-क्यूब जैसा दिखता है, जिसमें एक सपाट और काफी बड़ा फ्लोरबोर्ड नजर आता है।
स्कूटर राइडिंग में होगा आरामदायक
एथर रिज्टा को लेकर कंपनी ने दावा किया है यह आराम के साथ सुरक्षा के मामले में भी दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से बहुत आगे होगा। तस्वीरों से पता चलता है कि इस स्कूटर में एक हॉरिजॉन्टल बार-प्रकार की हेडलाइट और टेललैंप, एक भारी रियर ग्रैब रेल और 450 लाइनअप की तुलना में सरल डिजाइन वाले मिरर के साथ आएगा। दोपहिया वाहन के दोनों सिरों पर 12-इंच के पहिए और लंबी सीट मिलेगी है, जो ज्यादा जगह और आरामदायक होगी।
मध्य-माउंटेड मोटर के साथ आएगा रिज्टा
रिज्टा में एक मध्य-माउंटेड मोटर और लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। संभावना है कि यह सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा और 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकेगा। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक यूनिट होगी। इसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।